Advertisement

रजनीकांत नहीं बल्कि साउथ इंडस्ट्री का ये एक्टर है सलमान खान का फेवरेट

एक हालिया इंटरव्यू के दौरान सलमान खान से पूछा गया कि साउथ इंडस्ट्री में उनका फेवरेट एक्टर कौन है. सलमान ने इसका जवाब भी दिया.

सलमान खान सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:38 PM IST

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म दबंग 3 को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. सलमान खान ने भी फिल्म के प्रमोशन में कोई कमी नहीं छोड़ी है. अपने बिजी शेड्यूल से उन्होंने फिल्म के प्रमोशन के लिए काफी समय निकाला है. एक इंटरव्यू के दौरान सलमान से पूछा गया कि साउथ इंडस्ट्री में उनका फेवरेट एक्टर कौन है. सलमान ने इसका जवाब भी दिया.

Advertisement

दरअसल कुछ समय पहले सलमान खान फिल्म दबंग 3 के प्रमोशन के लिए चेन्नई गए हुए थे. इस दौरान एक चैट शो में उनसे पूछा गया कि उनका फेवरेट तमिल एक्टर कौन है. सलमान ने इसका जवाब देते हुए कहा कि उनके फेवरेट एक्टर थाला अजीत हैं और उनकी फेवरेट तमिल फिल्म वाली है. बता दें कि वाली में अजीत ने डबल रोल प्ले किया था.

सलमान खान की लेटेस्ट रिलीज की बात करें तो दबंग 3 ने महज दो दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया है. फिल्म दो दिनों में 50 करोड़ के करीब की कमाई कर चुकी है. ऐसे अनुमान लगाए जा रहे हैं कि फिल्म अपने पहले वीकेंड में 75 करोड़ की कमाई कर लेगी.

फिल्म की स्क्रिप्ट के बारे में बोले सलमान

फिल्म की स्क्रिप्ट के बारे में बात करते हुए सलमान खान ने कहा कि- ये बस हो गई. हम पहले ये सोच रहे थे कि दबंग 3 कैसी होगी. फिर हमने सोचा कि फिल्म को शुरू से शुरू करते हैं और हमने ऐसे ही कुछ समय में ये भी एक्सप्लोर कर लिया कि कैरेक्टर को चुलबुल पांडे कैसे बनाना है. फिल्म में सलमान खान के अपोजिट महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर ने डेब्यू किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement