Advertisement

सलमान की इमेज से प्रभावित होते हैं इस कंपनी के शेयर भाव, जानें कैसे

एक कंपनी ऐसी भी है जिसके शेयर्स के भाव सलमान की इमेज के साथ बढ़ते-घटते रहते हैं.

सलमान खान सलमान खान
पुनीत पाराशर
  • नई दिल्ली,
  • 13 जून 2018,
  • अपडेटेड 11:25 AM IST

इसी साल 5 अप्रैल को मंधना रिटेल वेंचर्स के शेयर अचानक से धड़ाम हो गए. बावजूद इसके कि शेयर मार्केट 577 अंक चढ़ा था. यह वही दिन था जब सुपरस्टार सलमान खान को जोधपुर कोर्ट ने 1998 के काला हिरण शिकार मामले में दोषी करार दिया था. आम तौर पर यह देखा गया है कि सलमान खान की इमेज के हिसाब से इस कंपनी के शेयर के भाव बढ़ते या घटते हैं. माना जा रहा है कि रेस-3 की रिलीज के साथ ही मंधना के शेयर भावों में उछाल आएगा. तो आइए जानते हैं कि आखिर कनेक्शन क्या है?

Advertisement

सलमान को डॉक्टर ने दिया अनोखा चैलेंज, क्या एक्सेप्ट करेंगे दबंग खान?

मंधना रिटेल वेंचर्स बीईंग ह्यूमन मर्चेंडाइज की ग्लोबल लाइसेंस धारक है. मंधना के शेयर भावों में बढ़ोत्तरी पहली बार तब देखी गई जब सलमान ने फिल्म वांटेड से साल 2009 में अपनी दूसरी पारी शुरू की. हाल ही में जब काला हिरण शिकार मामले में फैसला आया तो मंधना रिटेल के शेयर्स के भाव गिर गए और अब ऐसा माना जा रहा है कि फिल्म रेस-3 के आने के साथ ही वह नुकसान कवर हो जाएगा.

रेस-3: क्या 'गर्लफ्रेंड' यूलिया के लिए सलमान ने बनाया कंपोजर्स पर दबाव?

मालूम हो कि फिल्म रेस-3 इसी हफ्ते 15 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही हैं. रेमो डिसूजा के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में सलमान लीड रोल में हैं और जैकलीन फर्नांडिस, बॉबी देओल, डेजी शाह और अनिल कपूर अहम भूमिकाएं निभा रहे हैं. रेस-3 ईद पर रिलीज होने वाली है. इस फिल्म से सलमान के साथ-साथ उनकी कथित गर्लफ्रेंड यूलिया भी जुड़ी हैं. कहा जा रहा है कि सलमान ने यूलिया की खातिर रेस-3 के कंपोजर्स पर दबाव भी बनाया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement