Advertisement

कोर्ट में 'लवरात्रि', हिंदुओं की भावनाएं आहत करने का आरोप

फिल्म लवरात्रि के खिलाफ बिहार कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई गई है. शिकायतकर्ता ने हिंदुओं की भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया.

लवरात्रि का पोस्टर लवरात्रि का पोस्टर
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 07 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 8:26 AM IST

सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा की डेब्यू फिल्म लवरात्रि कानूनी पचड़े में फंस गई है. एक वकील ने गुरुवार को बिहार के कोर्ट में मूवी के टाइटल को लेकर शिकायत दर्ज कराई है.

शिकायतकर्ता सुधीर कुमार ओझा का आरोप है कि मूवी का टाइटल लवरात्रि हिंदुओं की भावनाओं को आहत करता है. सब-डिविजनल जूडिशियल मजिस्ट्रेट शैलेंद्र कुमार इस शिकायत पर 12 सितंबर को फैसला सुनाएंगे. बता दें, मूवी को नवरात्रि के दौरान 5 अक्टूबर को रिलीज किया जा रहा है.

Advertisement

ओझा का कहना है कि ''ये मूवी मां दुर्गा के का अपमान करती है. 5 अक्टूबर को इसे रिलीज किया जा रहा है. जो कि नवरात्रि फेस्टिवल के आसपास की डेट है. ऐसे में हिंदुओं की भावनाएं आहत हो सकती हैं.''

हिंदू संगठन ने किया था विरोध

इससे पहले जब लवरात्रि का ट्रेलर रिलीज हुआ था, तब भी विरोध के सुर उठे थे. जनवरी में आगरा में संगठन 'हिन्दू ही आगे' ने फिल्म के टाइटल पर आपत्ति जताते हुए कड़ा विरोध किया था. मूवी के पोस्टर भी जलाए थे. जानकारी के अनुसार, 'हिन्दू ही आगे' विश्व हिंदू परिषद के पूर्व अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया का नया संगठन है. इसकी आगरा यूनिट के प्रमुख गोविंग पाराशर ने सलमान को पीटने और फिल्म के सेट में आग लगाने वाले को 2 लाख रुपए कe इनाम देने की घोषणा की थी.

Advertisement

मालूम हो कि लवरात्रि को सलमान खान प्रोड्यूस कर रहे हैं और अभिराज मीनावाला डायरेक्ट. ये एक लव स्टोरी फिल्म है. इस मूवी से आयुष शर्मा और वरीना हुसैन बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement