Advertisement

12 सवालों के जवाब से समझें हिरण शिकार से जुड़ा सलमान का मामला, अब आगे क्या?

20 साल पुराने काला हिरण शिकार मामले में आज जोधपुर की सीजीएम कोर्ट ने सलमान खान को दोषी करार दिया है. बाकी आरोपियों सैफ अली खान, तब्बू, नीलम और दुष्यंत को बरी कर दिया है. ये बहुत दिलचस्प मामला है. मामले को लेकर तमाम तरह के कन्फ्यूजन हैं. हम एक-एक कर ऐसे सवालों के जवाब दे रहे हैं जो पूछे जा रहे हैं.

सलमान खान सलमान खान
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 05 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 7:15 PM IST

20 साल पुराने काला हिरण शिकार मामले में आज जोधपुर की सीजीएम कोर्ट ने सलमान खान को दोषी करार दिया था. बाकी आरोपियों सैफ अली खान, तब्बू, नीलम और दुष्यंत को बरी कर दिया है. ये बहुत दिलचस्प मामला है. मामले को लेकर तमाम तरह के कन्फ्यूजन हैं. हम एक-एक कर ऐसे सवालों के जवाब दे रहे हैं जो पूछे जा रहे हैं.

Advertisement

शिकार मामले में कौन से केस लगे हैं सलमान खान के खिलाफ?

- राजस्थान के भवाद में दो चिंकारा के शिकार का मामला

- राजस्थान के घोड़ा फॉर्म में चिंकारा के शिकार का मामला

- कांकाणी गांव में दो काले हिरण के शिकार करने का मामला

-  चौथा मामला आर्म्स एक्ट के तहत लाइसेंस खत्म होने के बाद भी रायफल रखने का है

सलमान के साथ दूसरे कलाकारों के खिलाफ किस तरह के आरोप लगे थे केस में?

सलमान के अलावा फिल्म 'हम साथ साथ हैं' की बाकी स्टारकास्ट पर भी काले हिरण के शिकार का मामला दर्ज है. इनमें सोनाली बेंद्रे, सैफ अली खान, तब्बू और नीलम शामिल थी. अब सभी को बरी कर दिया है. 

काला हिरण केस: 20 साल में इतनी बदली सलमान समेत सभी आरोपियों की जिंदगी

Advertisement

आज सलमान के मामले में किस केस पर फैसला लिया गया?

आज वाला केस काले हिरण के शिकार से जुड़ा हुआ है. जिसमें आरोपियों के खिलाफ जोधपुर की सीजीएम कोर्ट ने फैसला दे दिया.

काले हिरण का मामला कब और कहां का है?

ये मामला सितंबर और अक्टूबर 1998 में जोधपुर में हुआ. फिल्म हम साथ साथ है की शूटिंग के दौरान फिल्म की स्टारकास्ट के खिलाफ काले हिरण का शिकार करने का केस दर्ज हुआ.

किसने सलमान और बाकी कलाकारों को किया था गिरफ्तार?

बिश्नोई कम्युनिटी की शिकायत के बाद पोस्टेड अफसर ललित बोरा ने सलमान खान को गिरफ्तार किया.

फैसले से पहले ऐसे बीती सलमान की रात, बेचैन होकर पूल किनारे बैठे रहे

आखिर क्यों बिश्नोई कम्युनिटी ने सलमान के खिलाफ शिकायत की थी?

बिश्नोई कम्युनिटी के लोग काले हिरण को विलुप्त हो रही प्रजातियों में गिनते हैं और उनके संरक्षण के लिए फिक्रमंद रहते हैं. इसलिए इस समुदाय ने सलमान की शिकायत की.

चिंकारा केस में क्या है अपडेट?

चिंकारा केस में सलमान खान को राजस्थान हाई कोर्ट ने जुलाई, 2016 में बरी कर दिया था. उन पर वाइल्डलाइफ प्रोटेक्शन एक्ट की धारा 51 के तहत आरोप लगा था. फिलहाल राज्य सरकार ने फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर की है.

Advertisement

चिंकारा को मारना गैरकानूनी क्यों है?

चिंकारा जानवरों की एक दुर्लभ प्रजाति है. वाइल्डलाइफ प्रोटेक्शन एक्ट, 1972 के शेड्यूल 1 के अंतरगत चिंकारा का शिकार करना गैरकानूनी है.

क्या सलमान खान चिंकारा केस में कभी जेल गए हैं?

ट्रायल केस ने 2006 में सलमान पर 5 साल की सजा सुनाई थी. मगर जेल में 5 दिन बिताने के बाद सलमान को बेल मिल गई और कुछ समय बाद ही उन्हें इस मामले से बरी कर दिया गया. फिलहाल फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की है.

6 फीट ऊंची दीवार फांदकर सलमान के अपार्टमेंट में घुसी लड़की

सलमान की दलील क्या थी ?

सलमान ने कोर्ट में कहा था कि वो निर्दोष हैं और उन्हें इस मामले में फंसाया गया है. इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा था कि पॉरेस्ट डिपार्मेंट पॉपुलरटी हासिल करने के लिए इस मामले में उनको जबरदस्ती फंसा रहा है.

आर्म्स एक्ट मामले में सलमान के साथ क्या हुआ था?

कमजोर सबूतों के होने के कारण सलमान को इस मामले में बरी कर दिया गया था.

 इस मामले में दोषी पाए जाने के बाद सलमान के साथ क्या होगा ?

वाइल्डलाइफ प्रोटेक्शन एक्ट की धारा 51 के तहत 5 साल की जेल और 10 हजार रुपये जुर्माने की सजा मिली है. सलमान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. हो सकती है और 25000 रुपए का जुर्माना भी लग सकता है. हालांकि वो सीजीएम कोर्ट के फैसले के खिलाफ ऊपरी अदालत में अपील कर सकते हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement