Advertisement

विवादों के डर से सलमान ने बदला फिल्म का नाम? लवरात्रि हुई 'लवयात्री'

सलमान खान जिस फिल्म से अपने जीजा आयुष शर्मा को लॉन्च करने जा रहे थे. उसे विवादों से बचाने के लिए उन्होंने इसका नाम बदल दिया है. फिल्म का नाम अब लवरात्रि नहीं लवयात्री होगा.

फिल्म का नया पोस्टर फिल्म का नया पोस्टर
पुनीत पाराशर
  • नई दिल्ली,
  • 19 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:32 AM IST

सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस की फिल्म 'लवरात्रि' का नाम बदलकर 'लवयात्री' कर दिया गया है. मेकर्स ने फिल्म को विवादों से बचाने के उद्देश्य से ऐसा किया है. मालूम हो कि फिल्म का नाम हिंदुओं के पावन पर्व 'नवरात्रि' से मिलता जुलता रखा गया था. ऐसा इसलिए क्योंकि फिल्म की थीम और कहानी को यह नाम सूट कर रहा था. हालांकि कई लोगों ने इस नाम पर आपत्ति जताई थी.

Advertisement

जब लवरात्रि का ट्रेलर रिलीज हुआ था, तब भी विरोध के सुर उठे थे. जनवरी में आगरा में संगठन 'हिन्दू ही आगे' ने फिल्म के टाइटल पर आपत्ति जताते हुए कड़ा विरोध किया था. मूवी के पोस्टर भी जलाए थे. इतना ही नहीं एक वकील ने बिहार के कोर्ट में मूवी के टाइटल को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायतकर्ता सुधीर कुमार ओझा का आरोप था कि मूवी का टाइटल लवरात्रि हिंदुओं की भावनाओं को आहत करता है.

किसी भी विवाद से बचने के लिए सलमान ने फिल्म का नाम बदलना ही सही समझा. मंगलवार रात फिल्म का नया पोस्टर (नए नाम के साथ) लॉन्च कर दिया. सलमान ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, "यह कोई स्पेलिंग मिस्टेक नहीं है."

सलमान ने दी थी सफाई

एक इंटरव्यू में सलमान खान ने लवरात्रि के टाइटल कंट्रोवर्सी पर बयान दिया. उन्होंने कहा, ''मूवी किसी भी संस्कृति के लोगों की भावनाएं आहत नहीं करती है. कुछ दक्षिणपंथी संस्थाओं ने मूवी के टाइटल पर आपत्ति जताई है. उनका मानना है कि लवरात्रि हिंदू त्योहार नवरात्रि का अपमान नहीं करता. कुछ लोग, मुझे नहीं पता वो कौन हैं, उन्हें मूवी के टाइटल से दिक्कत है. ये एक खूबसूरत टाइटल है.''

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement