Advertisement

क्या रेस-3 के लिए शूट हुए कई क्लाइमेक्स? सलमान खान ने बताया सच

रेस 3 की खासियत बताते हुए सलमान खान ने कहा, यह मेरी पहली 3डी फिल्म है, इसके पहले मैंने छोटा चेतन और अवतार फ़िल्में 3डी में देखी हैं.

जैकलीन, सलमान जैकलीन, सलमान
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 06 जून 2018,
  • अपडेटेड 11:44 AM IST

कई दिनों से चर्चा थी कि रेस-3 के मेकर्स ने आखिर तक सस्पेंस बनाए रखने के लिए कई क्लाइमेक्स शूट किए हैं. फिल्म की एंडिंग क्या होगी इसकी किसी को भी जानकारी नहीं हैं. लेकिन इस खबर पर सलमान का कुछ और ही कहना है. चलिए जानते हैं उन्होंने क्या कहा.

एक इंटरव्यू में सलमान खान ने कई क्लाइमेक्स शूट किए जाने की बात को बेबुनियाद करार दिया है. उन्होंने कहा, ''फिल्म के लिए एक ही क्लाइमेक्स शूट किया गया है. मेरी दूसरी ब्लॉकबस्टर फिल्मों की तरह रेस-3 में भी एक ही एंडिग होगी.''

Advertisement

सलमान बोले- सिर्फ एक्शन फिल्म नहीं रेस-3, बनाएंगे चौथा पार्ट

कैसे पिछली रेस सीरीज से अलग है रेस-3

रेस 3 की ख़ूबी बताते हुए आज तक को दिए इंटरव्यू में सलमान ने कहा, ''इसे तीन गुना बेहतर बनाया गया है. रमेश तौरानी इस फिल्म के मालिक हैं. हमने इस बार डिस्ट्रिब्यूशन भी किया है. फ़ायदा या नुक़सान हमारा ही होगा. मैं बिज़नेसमैन नहीं हूं. मुझे ज्यादा बिजनेस समझ में नहीं आता. ये फिल्म सिर्फ़ मेरे रहने से नहीं बन पाती. सह कलाकार, राइटर, डायरेक्टर, म्यूज़िक के साथ-साथ फैंस की भी मौजूदगी ज़रूरी है. अनुभव बहुत ही बढ़िया था, हम रेस 4 बनाने के बारे में भी सोच रहे हैं.''  

सलमान खान ने बताई रेस-3 की खूबी

रेस 3 की बड़ी खासियत बताते हुए वे बोले, ''यह मेरी पहली 3डी फिल्म है, इसके पहले मैंने छोटा चेतन और अवतार फ़िल्में 3डी में देखी हैं. रेमो डीसूजा का 3डी में शूट करने का आइडिया था. फिल्म में लगभग 16 ब्रांडेड गाड़ियां एक्शन में उड़ी हैं. इसके पहले फ़िरोज़ खान सर ने क़ुर्बानी में ऐसा काम किया था. उन्होंने मर्सिडीज़ को उड़ाया था.''

Advertisement

2 साल पहले सलमान ने ठुकरा दिया था रेस 3 का ऑफर, ये थी वजह

रेस-3 में सलमान के अलावा जैकलीन, अनिल कपूर, शाबिक सलीम, बॉबी देओल, डेजी शाह रेस-3 का अहम हिस्सा हैं. अनिल कपूर रेस फ्रेंचाइजी की तीनों फिल्मों में दिखे हैं. वहीं जैकलीन रेस-2 में भी नजर आई थीं. इस बार रेस-3 में जैकलीन लीड हीरोइन हैं. सलमान के अलावा बॉबी देओल को लेकर काफी हाइप बना हुआ है. वे रेस-3 के साथ धमाकेदार कमबैक करने जा रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement