Advertisement

जब सलमान खान को डांस करता देख सेट छोड़कर चली गई थीं फराह

सलमान खान ने सालों बाद खोला राज, मैंने प्यार किया के स्क्रीन टेस्ट पर मुझे डांस करता देखकर फराह हो गई थीं गायब.

फराह खान, सलमान खान फराह खान, सलमान खान
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 29 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 9:12 AM IST

सलमान खान के टीवी शो दस का दम की टीआरपी भले ही डेलीसोप के पीछे हो लेकिन उनके शो इन द‍िनों चर्चा में बना हुआ है. दरअसल इस शो में प‍िछले द‍िनों फरहा खान, श‍िल्पा शेट्टी पहुंचे थे. दोनों स्टार्स ने मिलकर सलमान खान की ज‍िंदगी के कई राज खोले. शो के दौरान सलमान खान ने फराह से जुड़ा द‍िलचस्प किस्सा सुनाया. दबंग खान ने बताया लगभग 29 साल पहले उन्होंने फराह खान को इतना शर्मिंदा कर दिया था कि वो डायरेक्टर सूरज बड़जात्या की फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ के स्क्रीन टेस्ट से गायब हो गई थीं.

Advertisement

 जब शिल्पा ने खोल दिए सलमान की शर्ट के बटन, बाद में कहा- बंद करो

सलमान खान ने सालों पहले के किस्से को याद करते हुए बताया कि जब वो सूरज बड़जात्या की फिल्म 'मैंने प्यार किया' के लिए स्क्रीन टेस्ट देने जा रहे थे तब उन्होंने फराह खान की मदद मांगी थी. सलमान खान को लगा था कि फराह एक अच्छी डांसर हैं तो उनकी मदद जरूर करेंगी. वो स्क्रीन टेस्ट के लिए वो उन्हें कुछ स्टेप्स सिखा देंगी.

लेकिन जब फराह खान ने सलमान खान को डांस करते देखा तो उन्हें बहुत ही शर्मिंदगी महसूस हुईं. सलमान खान इतना खराब डांस कर रहे थे कि फराह खान को कोई उम्मीद नहीं दिखी. इसके बाद वो तुरंत ही स्क्रीन टेस्ट से भाग गईं. सलमान खान को इस बात का पता स्क्रीन टेस्ट पूरा करने के बाद चला कि फराह खान जा चुकी हैं.

Advertisement

बता दें सलमान खान और फराह खान सालों से अच्छे दोस्त के रूप में जाने जाते रहे हैं और फराह खान ने भाईजान की कई सारी फिल्मों में कोरियोग्राफी भी की है. दोनों की दोस्ती का पता इससे भी चल सकता है कि फराह खान ने अपनी सुपरहिट फिल्में शाहरुख खान के साथ ही बनाई हैं लेकिन इसकी वजह से सलमान खान और उनके बीच किसी प्रकार की दूरियां नहीं आई हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement