Advertisement

Video: पापा सलीम संग सलमान खान ने गाया गाना, दिखी पिता-बेटे की बॉन्डिंग

सलमान खान और सलीम खान का बॉन्ड शब्दों से परे है. दोनों ग्रेट केमिस्ट्री शेयर करते हैं. दोनों को अक्सर इवेंट और शोज में साथ देखा जाता है. अब सलमान खान ने एक क्यूट वीडियो शेयर किया है.

पापा सलीम खान संग सलमान खान पापा सलीम खान संग सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 जून 2019,
  • अपडेटेड 8:27 AM IST

सलमान खान और सलीम खान का बॉन्ड शब्दों से परे है. दोनों ग्रेट केमिस्ट्री शेयर करते हैं. दोनों को अक्सर इवेंट और शोज में साथ देखा जाता है. अब सलमान खान ने एक क्यूट वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में सलमान अपने पापा को गाने में कंपनी दे रहे हैं. वीडियो में सलीम खान, कमाल खान और सलमान खान नजर आ रहे हैं.

Advertisement

सलीम खान सुहानी रात ढल चुकी है... सॉन्ग गा रहे हैं. सलमान और कमाल उन्हें कंपनी दे रहे हैं. वीडियो शेयर करते हुए सलमान खान ने लिखा- हमारी फैमिली के द सुल्तान, टाइगर, भारत... गाना गा रहे हैं.

बता दें कि सलमान खान की फिल्म भारत बीते दिनों रिलीज हुई थी. सलीम खान खुद इस फिल्म के प्रमोशन में जुटे थे. इस दौरान दोनों की बॉन्डिंग देखने को मिली. कपिल शर्मा के शो में सलमान खान ने बताया था कि एक बार सलीम खान ने उन्हें बहुत डांटा था.

सलमान ने बताया, ''हमारे घर में आम तौर सभी एक-दूसरे की चप्पल पहन लेते हैं. एक बार मुझे बाहर जाना था. मैंने सामने चप्पल देखी. मुझे नहीं पता था कि वे पापा की है और वे इस वक्त बाथरूम में हैं. मैं उसे पहनकर बाहर निकल गया. और जब मैं वापस आया तो पिता ने उनकी चप्पल पहनने के लिए मुझे खूब डांटा.''

Advertisement

फिल्म की बात करें तो बता दें कि भारत को अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 200 करोड़ का आकंड़ा पार कर लिया है. इस फिल्म में सलमान के अपोजिट कटरीना कैफ दिखा थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement