Advertisement

जबरदस्त हाइप के बाद भी नहीं चली सलमान की ये फिल्में, दबंग 3 का क्या होगा?

दबंग 3 के बॉक्स ऑफिस आकंड़ों से पहले जानते हैं सलमान खान की उन फिल्मों के बारे में जो एग्रेसिव प्रमोशन और बिग बज के बावजूद नहीं चली.

सलमान खान सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 3:45 PM IST

सलमान खान की फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर चलने के लिए सिर्फ और सिर्फ सलमान की जरूरत होती है. फिर चाहे फिल्म में कहानी और एक्टिंग हो या ना हो. दबंग खान की फिल्में हिट की गारंटी मानी जानी हैं. लेकिन कभी कभी ऐसा भी देखने को मिलता है जब बिग बैनर, बिग बजट और जबरदस्त हाइप के बावजूद सलमान खान की फिल्म उम्मीद के मुताबिक बिजनेस नहीं करती.

Advertisement

इस शुक्रवार एक्टर की दबंग 3 रिलीज हुई है. फिल्म को मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है. दूसरी तरफ देश में CAA के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन की वजह से भी दबंग 3 की कमाई पर असर पड़ने की उम्मीद जताई जा रही है. इन सभी संकटों के बीच दबंग 3 के बिजनेस पर सबकी नजरें हैं.

दबंग 3 के बॉक्स ऑफिस आकंड़ों से पहले जानते हैं सलमान की उन फिल्मों के बारे में जो एग्रेसिव प्रमोशन और बिग बज के बावजूद नहीं चली.

वीर

2010 में आई फिल्म वीर में सलमान खान ने वॉरियर का रोल किया था. अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म से सलमान खान ने न्यूकमर जरीन खान को लॉन्च किया था. जरीन को कटरीना कैफ की हमशक्ल कहा गया. जरीन की वजह से फिल्म को काफी हाइप मिला था. लेकिन ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी.

Advertisement

रेस 3

2018 में रेमो डिसूजा के निर्देशन में बनी रेस 3 से फैंस और क्रिटिक्स को बेहद उम्मीदें थीं. लेकिन इस फिल्म ने रेस फ्रेंचाइजी के लवर्स को बेहद निराश किया. ये मल्टीस्टारर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पिटी तो नहीं लेकिन उम्मीद के मुताबिक मूवी ने कमाई नहीं की. ये पहली बार था जब सलमान रेस फ्रेंचाइजी से जुड़े थे.

ट्यूबलाइट

फिल्म ट्यूबलाइट सलमान खान के करियर की सबसे खराब फिल्मों में शुमार है. वॉर ड्रामा के बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करने के कयास थे. लेकिन फिल्म में सलमान खान का जलवा फीका दिखा. सलमान की ट्यूबलाइट ने सिर्फ 119 करोड़ का कारोबार किया था.

युवराज

सलमान खान-कटरीना कैफ स्टारर फिल्म युवराज ने खास कलेक्शन नहीं किया था. सलमान-कटरीना की जोड़ी ने भी फिल्म के कलेक्शन में चार चांद नहीं लगाए. कमजोर स्क्रिप्ट की वजह से फिल्म को डूबने से सलमान-कटरीना की जोड़ी भी नहीं बचा पाई. हालांकि, युवराज के गाने सुपर डुपर हिट हुए थे. मूवी ने भारत में सिर्फ 16.89 करोड़ कमाए.

जय हो

एक्शन से भरपूर सलमान खान की फिल्म जय हो ने खराब प्रदर्शन किया था. इस मूवी से सलमान ने डेजी शाह को लॉन्च किया था. फिल्म के पिटने के साथ साथ डेजी शाह का करियर भी फ्लॉप हो गया.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement