Advertisement

भारत के बाद अब एक और साउथ कोरियन फिल्म का रीमेक करेंगे सलमान खान

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म भारत साउथ कोरियन फिल्म ओड टू माई फादर का हिंदी रीमेक थी और ये बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट साबित हुई. अब खबर है कि सलमान एक और साउथ कोरियन फिल्म का हिंदी रीमेक कर सकते हैं.

सलमान खान और प्रभु देवा सलमान खान और प्रभु देवा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 10:57 AM IST

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म भारत साउथ कोरियन फिल्म ओड टू माई फादर का हिंदी रीमेक थी और ये बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट साबित हुई. अब खबर है कि सलमान एक और साउथ कोरियन फिल्म का हिंदी रीमेक कर सकते हैं.

पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक ये रीमेक तय हो गया है और इसके लिए सलमान खान, प्रभु देवा के साथ हाथ मिलाने वाले हैं. रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया, "इस मसाला एक्शन फिल्म का नाम तय कर लिया गया है. इस कोरियन हिट फिल्म के राइट्स अतुल अग्निहोत्री के पास हैं और उनकी आने वाली फिल्म इस हिट की रीमेक होगी."

Advertisement

"इस फिल्म में भी सलमान एक पुलिस ऑफिसर या जासूस की भूमिका निभाते नजर आएंगे. उन्होंने फिल्म का नाम अभी "राधे" सोचा है. संयोग से वांटेड में सलमान के किरदार का नाम यही था, लेकिन इस अपकमिंग फिल्म को वांटेड 2 नहीं कहा जा सकता."

सलमान फिलहाल दबंग 3 के लिए प्रभु देवा के साथ काम कर रहे हैं. प्रभुदेवा के निर्देशन में बन रही दबंग 3 इसी साल 20 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है. फिल्म में किच्चा सुदीप विलेन के किरदार में नजर आने वाले हैं. फिल्म के कुछ प्रोमो वीडियो रिलीज किए गए हैं लेकिन इसफैन्स को इंतजार है इसके टीजर और ट्रेलर वीडियो का.

दबंग 3 पर काम तकरीबन खत्म हो चुका है और खबर है कि इसके बाद मेकर्स राधे पर काम शुरू कर सकते हैं.

Advertisement

दबंग 3 का मोशन पोस्टर पिछले दिनों ही रिलीज किया गया था. फिल्म में सलमान एक बार फिर से चुलबुल पांडे का किरदार निभाते नजर आएंगे. फिल्म में हर पार्ट की तरह इस बार भी एक नया विलेन सामने होगा जिससे सलमान मोर्चा लेंगे. दबंग सीरीज में सलमान के किरदार को एक ऐसे पुलिस ऑफिसर के तौर पर दिखाया जाता है कि जो सही काम को गलत ढंग से करने में यकीन रखता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement