Advertisement

कियारा आडवाणी की मौसी का सलमान खान से है कनेक्शन, 'कबीर सिंह की बंदी' को यूं दिलाई फिल्म

सलमान ने कियारा को बॉलीवुड में ब्रेक दिलाने में भी मदद की थी. साल 2014 में आई फिल्म फगली के प्रोड्यूसर के साथ सलमान ने बात की थी और इसी फिल्म के साथ कियारा का डेब्यू हुआ था.

कियारा आडवाणी कियारा आडवाणी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:30 AM IST

सलमान खान 27 दिसंबर को अपना 54वां बर्थ डे मनाएंगे. सलमान कई हाई प्रोफाइल एक्ट्रेसेस और मॉडल्स को डेट कर चुके हैं. सोमी अली, संगीता बिजलानी, ऐश्वर्या राय, कैटरीना कैफ से लेकर यूलिया वंतूर तक को सलमान ने डेट किया है. हालांकि सलमान की पहली गर्लफ्रेंड कियारा आडवाणी की मौसी शाहीन जाफरी थीं. अपने जमाने के सुपरस्टार अशोक कुमार की नातिन शाहीन जाफरी सलमान खान का पहला प्यार थीं. उस वक्त सलमान महज 19 साल के थे.

Advertisement

कियारा ने एक इंटरव्यू में इस बारे में बात भी की थी. उन्होंने कहा था कि मेरी मां सलमान सर को जानती थी क्योंकि दोनों ही बांद्रा में पले बढ़े हैं. वो अक्सर मेरी मां को कहा करते थे कि वे भविष्य में स्टार जरूर बनेंगे. दोनों अच्छे दोस्त हैं और साथ में साइकिल भी चलाते थे. मेरी मां ने सलमान सर को शाहीन मौसी से इंट्रोड्यूस कराया था और दोनों ने कुछ समय के लिए एक दूसरे को डेट भी किया था. मेरे ख्याल से ये दोनों का ही शायद पहला रिलेशनशिप रहा होगा.

सलमान के जन्मदिन के दिन रिलीज होगी कियारा की फिल्म

गौरतलब है कि सलमान ने कियारा को बॉलीवुड में ब्रेक दिलाने में भी मदद की थी. साल 2014 में आई फिल्म फगली के प्रोड्यूसर के साथ सलमान ने बात की थी और इसी फिल्म के साथ कियारा का डेब्यू हुआ था. वर्कफ्रंट की बात करें तो कियारा अपनी फिल्म गुड न्यूज को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार, करीना कपूर खान और दिलजीत दोसांझ जैसे सितारे नजर आएंगे. ये फिल्म सलमान के जन्मदिन यानि 27 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement