Advertisement

कब शुरू होगा Bigg Boss का शो, क्या फिर सलमान करेंगे होस्ट?

बिग बॉस 12 को लेकर एक बार फिर चर्चाओं का बाजार गर्म है. स्पॉटबाय की खबर के मुताबिक चैनल प्रोड्यूसर चाहते हैं कि सलमान खान सीजन 12 को होस्ट करें.

सलमान खान सलमान खान
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 20 मई 2018,
  • अपडेटेड 1:44 PM IST

टीवी के सबसे पॉपुलर शो में से एक बिग बॉस के पुराने सीजन के जाते ही नए सीजन की चर्चा शुरू हो गई है. बिग बॉस 12 को लेकर इन दिनों चर्चाओं का बाजार गर्म है. स्पॉटबाय की खबर के मुताबिक चैनल प्रोड्यूसर चाहते हैं कि सलमान खान सीजन 12 को होस्ट करें और नए सीजन को सितंबर में टेलीकास्ट किया जाए.

Advertisement

विकास गुप्ता ने खोला बिग बॉस-12 से जुड़ा ये राज

इन सबके बीच खबरें ये भी आईं है कि सलमान रियल‍िटी टीवी शो में काम नहीं करना चाहते हैं. वो अब फिल्मों में फोकस रहना चाहते हैं. फिलहाल खबरों की मानें तो चैनल सलमान खान को मनाने में लगा है कि वो शो होस्ट करने के लिए हां कर दे. बिग बॉस शो के लिए सलमान के अलावा दूसरा कोई विकल्प भी नहीं है. इसकी वजह सलमान खान हैं क्योंकि उनका दबंग अंदाज पूरे सीजन सबसे ज्यादा चर्चा में रहता है.

इन दिनों सलमान खान  रेस 3 की शूट‍िंग खत्म करने के बाद भारत फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म में उनके अपोज‍िट प्र‍ियंका चोपड़ा और द‍िशा पाटनी काम करेंगे. इस बार बिगबॉस में में जोड़ीदार कॉन्सेप्ट देखने को मिलेगा.

Advertisement

हालांकि ये जोड़ी सिर्फ लवर्स के रुप में होंगी या कुछ और. इस बारे में अभी कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है. वहीं जोड़ीदार कॉन्सेप्ट को ध्यान में रखते हुए मेकर्स होस्टिंग भी दो सेलेब्स से कराने की प्लानिंग में हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement