Advertisement

हिट एंड रन केस: कोर्ट रूम की ये 10 बातें, जिनसे हिल गए सलमान

हिट एंड रन केस में 13 साल तक चली सुनवाई के बाद जब बुधवार को कोर्ट ने फैसला सुनाया तो बॉलीवुड के दबंग की और उनके वकील की भी बोलती बंद हो गई. कोर्ट ने रोडरेज के पिछले मामलों का उदाहरण देते हुए सलमान पक्ष को चुप कर दिया. पेश हैं कोर्टरूम के अंदर की ये 10 खास बातें...

सलमान खान (फाइल फोटो) सलमान खान (फाइल फोटो)
ब्रजेश मिश्र
  • मुंबई,
  • 06 मई 2015,
  • अपडेटेड 7:45 PM IST

हिट एंड रन केस में 13 साल तक चली सुनवाई के बाद जब बुधवार को कोर्ट ने फैसला सुनाया तो बॉलीवुड के दबंग की और उनके वकील की भी बोलती बंद हो गई. कोर्ट ने रोडरेज के पिछले मामलों का उदाहरण देते हुए सलमान पक्ष को चुप कर दिया. पेश हैं कोर्टरूम के अंदर की ये 10 खास बातें...

1. सलमान गैर इरादतन हत्या के दोषी करार
2. सभी मामलों में दोषी करार, दूसरों की जान के लिए थे खतरा
3. हादसे के वक्त सलमान चला रहे थे गाड़ी
4. नशे में गाड़ी चला रहे थे सलमान
5. लाइसेंस नहीं था सलमान के पास
6. दस साल की सजा बनती है आपका क्या कहना है
7. कोर्ट ने संजीव नंदा बीएमडब्ल्यू केस का भी जिक्र किया
8. कोर्ट ने एलिस्टर परेरा केस की मिसाल दी
9. ये संभव नहीं कि अशोक सिंह चला रहा था गाड़ी
10. वकील ने कहा, 'हम मुआवजा देने को तैयार हैं'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement