Advertisement

सलमान ही नहीं इन 10 सितारों ने भी लगाए हैं कोर्ट के चक्कर

जानिए भारत के ऐसे सेलब्रिटिज के बारे जिन्होंने किसी न किसी कारण से अदालत के चक्कर लगाए हैं.

Bollywwod Actors Bollywwod Actors
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 मई 2015,
  • अपडेटेड 6:13 PM IST

सबके भाईजान यानी सलमान खान को मुंबई सेशंस कोर्ट ने हिट एंड रन केस के सभी मामलों में दोषी करार दिया है. लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि सलमान खान के अलावा भी कई ऐसी बॉलीवुड हस्तियां हैं जिन्‍हें किसी न किसी वजह से अदालत के खूब चक्‍कर लगाने पड़े हैं:


सलमान खान:
2002 के सितंबर महीने में सलमान खान की लैंडक्रूजर गाड़ी फुटपाथ पर चढ़ गई. फुटपाथ पर कई मजदूर सो रहे थे. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस ने उस वक्त सलमान खान को लापरवाही से गाड़ी चलाने का आरोपी बनाया और गिरफ्तार किया था.

Advertisement


संजय दत्त
: सलमान खान के अच्छे दोस्त यानी संजय दत्त 1993 में मुंबई में हुए सीरियल बम धमाकों के दौरान अवैध हथियार रखने के कारण गिरफ्तार किए गए थे. 2013 में उन्हें टाडा कानून के तहत पांच साल की सजा हुई है और फिलहाल वे सजा काट रहे हैं.


फरदीन खान:
फरदीन को 2001 में उनकी फिल्म 'प्यार तूने क्या किया' के रिलीज होने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उन्हें कोकीन रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.


सैफ अली खान:
सलमान के अच्छे दोस्तों में से गिने जाने वाले अौर करीना कपूर के पति सैफ अली खान को भी कोर्ट के चक्कर लगाने पड़े हैं. सैफ भी सलमान के साथ उस विवादित केस का हिस्सा थे, जिसमें काले हिरण का शिकार किया गया था. यही नहीं, सैफ पर 2004 में उन पर हवाला के जरिए महंगी कार खरीदने का आरोप है.

Advertisement


विंदू दारा सिंह: दारा सिंह के बेटे विंदू पर 2013 में मैच फिक्सिंग का आरोपी बनाया गया था, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार भी किया गया था. आपको बता दें कि विंदू ने 2009 में बिग बॉस जीतकर काफी लोकप्रिय हुए थे.


शाइनी आहूजा:
अपनी घेरलू नौकरानी के साथ बलात्कार करने के मामले में शाइनी आहूजा का अदालत ने सात साल की सजा सुनाई थी. सजा सुनने के बाद शाइनी आहूजा कोर्ट में रो पड़े थे. आपको बता दें कि पीड़िता ने आरोप वापस ले लिए थे लेकिन उसके बाद भी कोर्ट ने सजा सुनाई थी. फिलहाल शाइनी आहूजा जेल से बाहर हैं.

जॉन अब्राहम: बॉलीवुड में अपनी दमदार इमेज के लिए मशहूर जॉन अब्राहम भी जेल की हवा खा चुके हैं. इन्होंने दो लोगों को बाइक से टक्कर मारकर घायल कर दिया था और जुर्म भी कबूल किया था. उन्हें इसके लिए 15 दिन की सजा दी गई थी.

मोनिका बेदी: 2002 में मोनिका बेदी को उनके प्रेमी अबू सलेम के साथ पुर्तगाल पुलिस मे फर्जी तरीके से देश में एंट्री करने के कारण गिरफ्तार किया था. भारत आने के बाद 2006 में मोनिका बेदी पर फर्जी पासपोर्ट का मामला चला और उन्हें सजा हुई. 2007 में मोनिका को कोर्ट से जमानत मिल गई. 2010 में सुप्रीम कोर्ट ने उनकी सजा को कायम रखते हुए उनकी सजा को उतना कम कर दिया जितना उन्होंने जेल में पहले ही बिताया था.

Advertisement

मधुर भंडारकर: मधुर भंडारकर पर एक्ट्रेस प्रीति जैन ने आरोप लगाया कि रोल देने के बहाने उनके साथ बलात्कार किया गया. कोर्ट ने मधुर भंडारकर को आरोप से मुक्त करते हुए रिहा कर दिया था. कोर्ट ने अपने जजमेंट में कहा था कि भंडारकर के खिलाफ कोई सबूत नहीं है.

मधुबाला: 50 और 60 के दशक में हिंदी सिनेमा की सुपरस्टार रही मधुबाला को भी कोर्ट के चक्कर लगाने पड़े थे. बीआर चोपड़ा की निर्देशित फिल्म 'नया दौर' के लिए मधुबाला को साइन किया गया था. उन्हें इस फिल्म को करने के लिए रुपये भी दे दिए गए थे, लेकिन एक्ट्रेस से काम करने से मना कर दिया. जिसके बाद चोपड़ा ने कोर्ट का सहारा लिया. इस केस के बाद बॉलीवुड के मशहूर हस्ती दिलीप कुमार और मधुबाला का ब्रेकअप हो गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement