Advertisement

इस एक्टर की शादी के रिसेप्शन में यूलिया संग पहुंचे सलमान

नील और रुक्मिणी डिजाइनर मानव गंगवानी के हरे रंग के लिबास में बेहद खूबसूरत दिख रहे थे. रुक्मिणी ने हरे रंग का लहंगा चुना था और नील भी शाही जोधपुरी सूट में जंच रहे थे.

फाइल फोटो फाइल फोटो
अभि‍षेक आनंद
  • नई दिल्ली,
  • 18 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 8:29 AM IST

मुंबई में आयोजित अभिनेता नील नितिन मुकेश की शादी के प्रीतिभोज में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, उनकी पत्नी जया, सलमान खान, उनकी कथित प्रेमिका यूलिया वंतूर और कैटरीना कैफ शामिल हुए.

उदयपुर में नौ फरवरी को सम्पन्न विवाह समारोह में नील और रुक्मिणी सहाय परिणय सूत्र में बंधे थे. नील और रुक्मिणी सहाय अपने माता पिता के जरिये मिले थे और शादी में उनके परिवार, दोस्त और बॉलीवुड से कुछ करीबी लोग ही शामिल थे.

Advertisement

शहर के एक होटल में बीती रात नील-रुक्मिणी ने फिल्म उद्योग से जुड़े अपने दोस्तों के लिये आयोजित प्रीतिभोज की मेजबानी की. वर्ष 2015 की हिट फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ में नील के साथ काम कर चुके सलमान, समारोह में थोड़ी देर से पहुंचे, लेकिन उनके बाद यूलिया भी थीं. काले रंग के लहंगे में यूलिया बेहद आकषर्क लग रही थीं और प्रीतिभोज में आये सभी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही थीं.

कार्यक्रम में रेखा, अभिषेक बच्चन, सूरज बड़जात्या, स्वरा भास्कर, बिपाशा बसु, करण सिंह ग्रोवर, अब्बास मस्तान, मधुर भंडारकर, पामेल चोपड़ा, सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय और उनकी पत्नी, उदित नारायण, उनके बेटे आदित्य, अलका याग्निक, पूजा हेगड़े, संजय खान, जाएद खान, सोफी चौधरी, मुग्धा गोड्से और अन्य शामिल हुए थे.

नील और रुक्मिणी डिजाइनर मानव गंगवानी के हरे रंग के लिबास में बेहद खूबसूरत दिख रहे थे. रुक्मिणी ने हरे रंग का लहंगा चुना था और नील भी शाही जोधपुरी सूट में जंच रहे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement