Advertisement

पहली रात जेल में काट चुके सलमान को मिलेगी बेल? सेशन कोर्ट में आज होगी सुनवाई

गुरुवार को ही सेशन कोर्ट में सलमान की जमानत के लिए याचिका दायर कर दी गई थी, लेकिन सेशन कोर्ट ने शुक्रवार को सुनवाई का फैसला लिया.

सलमान की जमानत याचिका पर सुनवाई आज सलमान की जमानत याचिका पर सुनवाई आज
आशुतोष कुमार मौर्य
  • जोधपुर,
  • 06 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 6:20 AM IST

सलमान खान काला हिरण शिकार मामले में 5 साल जेल की सजा की पहली रात जोधपुर सेंट्रल जेल में काट चुके हैं. अब उनके वकीलों की पूरी कोशिश होगी कि उन्हें आज जोधपुर सेशन कोर्ट से जमानत मिल जाए. वकीलों ने तो गुरुवार को ही CJM कोर्ट का फैसला आने के बाद सलमान को बेल दिलाने की पूरी कोशिश की थी.

Advertisement

गुरुवार को ही सेशन कोर्ट में सलमान की जमानत के लिए याचिका दायर कर दी गई थी, लेकिन सेशन कोर्ट ने शुक्रवार को सुनवाई का फैसला लिया. परिणामस्वरूप सलमान को गुरुवार की रात जोधपुर सेंट्रल जेल में ही काटनी पड़ी. अब सभी की निगाहें आज सेशन कोर्ट पर होंगी और सलमान के फैन बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि उनके चहेते सितारे को बेल मिलती है या नहीं.

सलमान खान को सुनाई गई सजा पर उनके वकील ने गुरुवार को हैरानी जताते हुए कहा था कि कोर्ट के फैसले से ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे सलमान खान अकेले ही शिकार करने निकले थे. लेकिन सीजेएम कोर्ट पर सलमान के वकीलों की एक दलील नहीं चली और उन्हें दोषी करार देते हुए सजा सुना दी गई.

सलमान के वकील आनंद देसाई के मुताबिक, सेशन कोर्ट जमानत याचिका पर आज सुबह 10.30 बजे सुनवाई करेगी. उन्होंने पूरा भरोसा जताया है कि सलमान को सेशन कोर्ट से जमानत मिल जाएगी. उनका कहना था कि CJM कोर्ट का फैसला इसलिए हैरानी भरा है, क्योंकि राजस्थान हाईकोर्ट ने जिन सबूतों और साक्ष्यों के आधार पर सलमान को बरी कर दिया था, CJM कोर्ट ने उन्हीं सबूतों और गवाहों के आधार पर यह सजा का फैसला सुनाया है.

Advertisement

वहीं CJM कोर्ट के जज देवकुमार खत्री ने फैसला सुनाते हुए कहा था कि कि 'अभियुक्त बहुचर्चित कलाकार व्यक्ति है. जिसके द्वारा किए गए कार्यों का आम जनता द्वारा भी अनुसरण किया जाता है. इसके बावजूद अभियुक्त ने दो वन्य जीव कृष्ण मृगों का शिकार किया है.'

अपने फैसले में जज खत्री ने सलमान खान से जुड़े हिट एंड रन केस का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, 'अभियुक्त पर पूर्व में भी दो अन्य प्रकरण हिरण शिकार के दर्ज हुए थे. मुलजिम पर एक अन्य प्रकरण हिट एंड रन केस का बंबई में हुआ था. मुलजिम ने हस्तगत प्रकरण वाले कृष्ण मृगों का शिकार शौक-मौज के लिए किया.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement