Advertisement

जोधपुर कोर्ट में पेशी के दौरान भावुक हुए सलमान, नम हुईं आंखें

बहुचर्चित काला हिरण शिकार मामले में आरोपी फिल्म अभिनेता सलमान खान 4 जनवरी को सीजेएम ग्रामीण कोर्ट में पेश पेश हुए. 19 साल पुराने काला हिरण शिकार मामले में सलमान जोधपुर में होने के कारण व्यक्तिगत रूप से अदालत में उपस्थित हुए. वो करीब 35 मिनट तक अदालत में रहे.

सलमान खान सलमान खान
स्वाति पांडे/शरत कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 04 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 12:02 AM IST

बहुचर्चित काला हिरण शिकार मामले में आरोपी फिल्म अभिनेता सलमान खान 4 जनवरी को सीजेएम ग्रामीण कोर्ट में पेश पेश हुए. 19 साल पुराने काला हिरण शिकार मामले में सलमान जोधपुर में होने के कारण व्यक्तिगत रूप से अदालत में उपस्थित हुए. वो करीब 35 मिनट तक अदालत में रहे.

पेशी के दौरान सलमान के वकील ने चश्मदीद गवाह पूनमचंद के गवाही की वीडियो सीडी अदालत में चलाई.  गवाह के बयान को देख सलमान भावुक हो गए ओर उनकी आंखें नम हो गई. इस दौरान अदालत में उनके चेहरे पर टेंशन भी साफ देखी गई.

Advertisement

काला हिरण केस में जोधपुर कोर्ट में पेश हुए सलमान खान

मामले में समय अभाव के कारण अंतिम बहस अधूरी रही. मामले की सुनवाई शुक्रवार को भी जारी रहेगी. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जोधपुर जिला के पीठासीन अधिकारी देवकुमार खत्री की अदालत में कांकाणी शिकार मामले में बचाव पक्ष की अंतिम बहस चल रही है.

बचाव पक्ष की अंतिम बहस के दौरान मुख्य आरोपी सलमान अचानक कोर्ट पहुंचे. इस बारे में कम लोगों को जानकारी होने के कारण कम प्रशंसक ही पहुंच पाए, लेकिन इसकी जानकारी मिलते ही न्यायालय परिसर में प्रशंसकों का हुजूम उमड़ पड़ा.

पुलिस की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए थे. पुलिस ने बैरीकेड्स लगा कर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया था. सलमान के साथ उनके बॉडीगार्ड शेरा और एक अन्य व्यक्ति भी भी थे. जोधपुर पहुंचे सलमान ने ब्लैक कलर की शर्ट, जैकेट और ब्लू रंग की जींस पहनी थी. 

Advertisement

सलमान खान पर लगा कोर्ट को गुमराह करने का आरोप, बढ़ सकती है मुश्किलें

यहां सलमान शांत नजर आए. उनके अधिवक्ता हस्तीमल सारस्वत ने चश्मदीद गवाह पुनमचंद का वीडियो ग्राफी लैपटॉप पर मजिस्ट्रेट को दिखा कर अंतिम बहस की. सूत्रों की माने तो सलमान के आंखों से आंसू निकल आए.

अंतिम चरण में मामला:

यह मामला अब अंतिम चरण में चल रहा है. इस मामले में अंतिम बहस इस महीने के अंत तक पूरी होने की संभावना है. इस पर फैसला अगले महीने तक आ सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement