Advertisement

'टाइगर जिंदा है' आखिर क्यों? 'आजतक' पर सलमान ने बताया सफलता का राज

सलमान की मानें तो 'टाइगर जिंदा है' एक बेहतरीन फिल्म है. इसलिए लोगों को पसंद आ रही है. केवल सलमान की मौजूदगी से फिल्में 100-200 करोड़ क्लब में नहीं शामिल हो जाती हैं.

'टाइगर जिंदा है' की टीम आजतक पर 'टाइगर जिंदा है' की टीम आजतक पर
अमित कुमार दुबे
  • मुंबई,
  • 10 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 4:12 PM IST

फिल्म 'टाइगर जिंदा है' दो हफ्ते में 300 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है. फिल्म अभी भी लोगों को खूब पसंद आ रही है और हर दिन बॉक्स ऑफिस पर इसका कलेक्शन बढ़ता जा रहा है. आखिर इतनी बड़ी कामयाबी कोई आम बात नहीं है. इस फिल्म की कामयाबी का राज हर कोई जानना चाहता है. क्या कोई फॉर्मूला है जिससे सलमान की मौजूदगी से ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने लगती हैं. इस मुद्दे पर फिल्म स्टारर सलमान खान, कटरीना कैफ और फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने खुलकर हर 'आजतक' से खास बातचीत की.

Advertisement

'टाइगर जिंदा है' एक बेहतरीन फिल्म

सलमान की मानें तो 'टाइगर जिंदा है' एक बेहतरीन फिल्म है. इसलिए लोगों को पसंद आ रही है. केवल सलमान की मौजूदगी से फिल्में 100-200 करोड़ क्लब में नहीं शामिल हो जाती हैं. इस फिल्म में कटरीना ने शानदार काम किया है. फिल्म में कटरीना का एक्शन देखने लायक है.

कटरीना की तारीफ में सलमान ने पढ़े कसीदे

इंटरव्यू में सलमान बोले, 'आज की तारीख में 100 करोड़ के क्लब में भी शामिल होना बड़ी बात है, क्योंकि बॉलीवुड में तमाम दिग्गज कलाकार हैं. जो बेहतरीन काम कर रहे हैं. लेकिन कामयाबी सब को नहीं मिल पाती है. उन्होंने कहा कि किसी फिल्म की कामयाबी के पीछे कोई फॉर्मूला नहीं है, बल्कि पूरी टीम की मेहनत से फिल्में सफल होती हैं.'

सफलता का कोई फॉर्मूला नहीं

Advertisement

फिल्म 'ट्यूबलाइट' का जिक्र करते हुए सलमान ने कहा कि ये फिल्म उनके दिल के करीब है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक सफल नहीं हो पाई. सलमान की मानें तो 'ट्यूबलाइट' को टीवी पर दर्शकों ने खूब पसंद किया. सलमान कहते हैं कि अगर फॉर्मूले से फिल्में हिट होती हैं तो फिर 'ट्यूबलाइट' के साथ ऐसा नहीं होता. सलमान का मानना है कि सफलता का कोई फॉर्मूला नहीं होता और ना ही होगा.   

सलमान का कहना है कि हर कलाकार की फिल्में 250 से 300 करोड़ के क्लब में शामिल होनी चाहिए, जो मेहनत करते हैं. दबंग खान का कहना है कि 'टाइगर जिंदा है' इसलिए जिंदा हैं क्योंकि वो टाइगर है.

आमिर खान के नाम पर चुटकी

जब अंजना ओम कश्यप ने कहा कि आमिर खान का कहना है कि भाई फिल्म में दबंग स्टाइल में केवल बेल्ट हिला देते हैं तो फिल्में हिट हो जाती हैं. इसके जवाब में सलमान ने चुटकी लेते हुए कहा कि आमिर खान कभी झूठ नहीं बोलते. यही नहीं, इस सवाल का जवाब देते वक्त सलमान एक तरह से सवाल करते हुए अपने साथ बैठे कटरीना और अली अब्बास जफर की तरफ देखते नजर आए.   

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement