Advertisement

'सुल्तान' की फोटो लीक होने पर भड़के सलमान खान, सेट पर बढ़ी सिक्योरिटी

फिल्म 'सुल्तान' की शूटिंग के दौरान सलमान की एक फोटो ऑनलाइन लीक हो गई जिसमें वो एक लंगोट पहने नजर आ रहे हैं. इसके चलते सलमान थोड़े नाराज हो गए.

सलमान खान सलमान खान
दीपिका शर्मा
  • मुंबई,
  • 04 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 2:08 PM IST

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की एक झलक पाने को उनके फैन्स दीवाने रहते हैं. लेकिन हाल ही में कुछ ऐसा हुआ कि सलमान थोड़े नाराज हो गए.

सभी जानते हैं कि सलमान आजकल अपनी आने वाली फिल्म 'सुल्तान' की शूटिंग में व्यस्त हैं. लेकिन हाल ही में फिल्म के सेट से सलमान की एक फोटो ऑनलाइन लीक हो गई जिसमें वो एक लंगोट पहने नजर आ रहे हैं.

Advertisement

इस घटना के बाद सलमान फिल्म से सेट पर सिक्योरिटी को लेकर थोड़े नाराज भी हुए, लेकिन मामले की गम्भीरता को समझते हुए सेट पर सिक्योरिटी के इंतजाम और कड़े कर दिए गए हैं. इससे पहले लाल रंग की टाइट शॉर्ट्स में सलमान की फोटो सामने आई थी, लेकिन वो फोटो फिल्म के सेट से नहीं थी.

इस बार लंगोट पहने शर्टलेस सलमान की फोटो ऑनलाइन वायरल होने पर 'सुल्तान' फिल्म के सेट की सिक्योरिटी पर वाकई सवाल उठ खड़े हुए. अब सेट पर ध्यान दिया जा रहा है कि यूनिट के लोग सेट पर फोन का इस्तेमाल भी कम से कम करें. सलमान फिल्म में एक रेसलर की भूमिका निभा रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement