Advertisement

वाजिद खान की मौत पर सलमान खान का ट्वीट, बोले- तुम हमेशा याद रहोगे

वाजिद-साजिद की जोड़ी के साथ सलमान का हमेशा से ही खास रिश्ता रहा है. दोनों ने सलमान खान की फिल्म प्यार किया तो डरना क्या से ही अपने म्यूजिकल करियर की शुरुआत की थी. साजिद-वाजिद की जोड़ी सलमान खान की फेवरेट थी.

साजिद-सलमान-वाजिद खान साजिद-सलमान-वाजिद खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 जून 2020,
  • अपडेटेड 4:02 PM IST

मशहूर म्यूजिकल जोड़ी साजिद-वाजिद में से वाजिद खान का रविवार को निधन हो गया. वाजिद के आकस्मिक निधन से बॉलीवुड गलियारों में शोक की लहर है. सेलेब्स सोशल मीडिया पर वाजिद को याद कर रहे हैं. साथ ही उनकी आत्मा को शांति मिलने की दुआ कर रहे हैं.

वाजिद की याद में सलमान ने ट्वीट में क्या लिखा?

अब वाजिद के करीबी दोस्त सलमान खान का ट्वीट आया है. उन्होंने वाजिद के निधन पर दुख जताया है. ट्वीट करते हुए सलमान खान ने लिखा- वाजिद के लिए हमेशा प्यार और सम्मान. वाजिद तुम्हारे टैलेंट और शख्सियत के लिए तुम्हें हमेशा याद करूंगा. ढेर सारा प्यार. तुम्हारी खूबसूरत आत्मा को शांति मिले.

Advertisement

हिट थी भाई साजिद संग वाजिद की जोड़ी, सलमान की फिल्म से शुरू किया था करियर

बता दें, वाजिद-साजिद की जोड़ी के साथ सलमान का हमेशा से ही खास रिश्ता रहा है. दोनों ने सलमान खान की फिल्म प्यार किया तो डरना क्या से ही अपने म्यूजिकल करियर की शुरुआत की थी. साजिद-वाजिद की जोड़ी सलमान खान की फेवरेट थी. दोनों भाईयों ने मिलकर सलमान खान की कई फिल्मों में गाने दिए. ये सभी गाने हिट भी रहे. सलमान की मूवी में साजिद-वाजिद के गाने हिट की गारंटी माने जाते थे.

सलमान के करीबी थे वाजिद खान, एक्टर की फिल्मों में दिए कई सुपरहिट गाने

साजिद-वाजिद ने सलमान की मूवी तुमको ना भूल पाएंगे, तेरे नाम, गर्व, मुझसे शादी करोगी, पार्टनर, हैलो, गॉड तुस्सी ग्रेट हो, वान्टेड, मैं और मिसेज खन्ना, वीर, दबंग, नो प्रॉब्लम, एक था टाइगर में गाने दिए थे. साजिद-वाजिद सलमान के इस कदर फेवरेट थे कि उन्होंने बिग बॉस 4 और बिग बॉस 6 का टाइटल ट्रैक भी कंपोज किया था. दोनों भाई बिग बॉस के सेट पर भी नजर आए थे.

Advertisement

वाजिद ने तो सलमान खान के कई हिट नंबर्स को अपनी आवाज भी दी है. इनमें पांडे जी सीटी बजाए, फेव‍िकॉल से, माशाअल्लाह, हमका पीनी है, हुड़ हुड़ दबंग, डू यू वॉन ए पार्टनर, सोनी दे नखरे गाने शामिल हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement