Advertisement

दबंग 3 देखकर सलमान से क्यों बोले पिता सलीम खान, फिल्म को भूल जाओ

सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म दबंग 3 की वजह से चर्चा में हैं. दबंग 3 को लेकर सलमान काफी एक्साइटेड हैं. सलमान के पिता और स्क्रीनराइटर सलीम खान उन्हें फिल्मों को लेकर एडवाइज देते रहते हैं. 

सलमान खान सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:27 AM IST

सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म दबंग 3 की वजह से चर्चा में हैं. दबंग 3 को लेकर सलमान काफी एक्साइटेड हैं. सलमान के पिता और स्क्रीनराइटर सलीम खान उन्हें फिल्मों को लेकर एडवाइज देते रहते हैं. अब सलमान ने बताया कि पापा सलीम ने उन्हें दबंग 3 के लिए टेंशन ना लेने के लिए कहा है.

सलमान ने कहा- 'मेरे पापा हमारी फिल्मों को लेकर काफी क्रिटिकल रहते हैं. ज्यादातर वो हमें फिल्मों को लेकर सीधे-सीधे बोल देते हैं कि ये फिल्म चली गई बेटा इसके बारे में भूल जाओ. ऐसे ही कुछ शब्द उन्होंने दबंग 3 के लिए भी बोले लेकिन पॉजिटिव मेनर में. उन्होंने कहा कि इसके बारे में भूल जाओ. टेंशन मत लो. इस फिल्म की सफलता को अपने सिर पर मत आने दो. अपनी दूसरी फिल्मों के लिए मेहनत करो.'

Advertisement

बता दें कि दबंग 3 हिंदी के साथ-साथ कई भाषाओं में रिलीज होगी. इस बारे में बात करते हुए सलमान ने कहा- 'फिल्म के ट्रेलर के लिए मैंने तमिल में डबिंग की. मैंने प्रभुदेवा को दिखाया. उन्होंने इसे सुना और कहा कि सर, आप कौन सी भाषा बोल रहे हैं? हमें फिल्म के लिए अच्छा तमिल डबिंग आर्टिस्ट चाहिए. मैंने कहा कि मुझे कोशिश करने दो. तो हंसते हुए उन्होंने कहा कि आप हिंदी डबिंग पर फोकस करिए.'

कब रिलीज होगी दबंग 3?

मालूम हो कि फिल्म दबंग 3 को डायरेक्टर प्रभु देवा ने बनाया है. इस फिल्म में सलमान खान संग सोनाक्षी सिन्हा, अरबाज खान और साई मांजरेकर हैं. ये फिल्म 20 दिसंबर को रिलीज होगा. फिल्म में सलमान खान ने आइटम सॉन्ग पर भी परफॉर्म किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement