Advertisement

सलमान के भांजा-भांजी की क्यूट फोटो वायरल, बहन को प्यार करते दिखे आहिल

इस फोटो में आहिल अपनी छोटी बहन आयत को प्यार करते दिख रहे हैं. आहिल अपनी बहन को गाल पर किस कर रहे हैं. ये तस्वीर सिबलिंग्स गोल्स देती है. आयत की क्यूटनेस और मासूमियत तस्वीर में साफ नजर आती है.

सलमान खान सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 मई 2020,
  • अपडेटेड 5:15 PM IST

सलमान खान के भांजे आहिल शर्मा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. आहिल अपनी बहन आयत संग स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं. इसी खास बॉन्ड को दिखाते हुए अतुल अग्निहोत्री ने आयत-आहिल की क्यूट फोटो शेयर की है.

बहन संग आहिल की फोटो वायरल

इस फोटो में आहिल अपनी छोटी बहन आयत को प्यार करते दिख रहे हैं. आहिल अपनी बहन को गाल पर किस कर रहे हैं. ये तस्वीर सिबलिंग्स गोल्स देती है. आहिल जहां बहन को किस कर रहे हैं. वहीं आयत खेलने में बिजी हैं. आयत की क्यूटनेस और मासूमियत तस्वीर में साफ नजर आती है. आहिल और आयत की इस फोटो को फैंस क्यूट और एडोरेबल बता रहे हैं. भाई-बहन के बीच का प्यार दिखाती ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल है.

Advertisement

बेटे वियान के 8वें जन्मदिन पर शिल्पा शेट्टी का स्पेशल पोस्ट, लिखा- तुम मेरा गर्व हो

ये तस्वीर शेयर करते हुए अतुल अग्निहोत्री ने कैप्शन में लिखा- लव. उन्होंने ये फोटो अर्पिता खान शर्मा और आयुष शर्मा को टैग की है. वैसे तो अर्पिता और आयुष भी सोशल मीडिया पर अपने दोनों बच्चों की क्यूट तस्वीरें साझा करते रहते हैं.

लॉकडाउन: मां को लगी चोट तो स्वरा भास्कर ने तय किया मुंबई से दिल्ली का सफर

मालूम हो, इन दिनों सलमान खान अपनी बहन और परिवार के दूसरे लोगों संग पनवेल के फार्म हाउस में मौजूद हैं. आहिल-आयत भी अर्पिता संग वहीं हैं. लॉकडाउन की वजह से वे सभी वहां फंसे हुए हैं. बता दें, अर्पिता और आयुष की बेटी का जन्म पिछले साल सलमान खान के जन्मदिन के मौके पर हुआ था. अर्पिता ने अपनी तरफ से भाई सलमान का जन्मदिन का खास तोहफा दिया था. तब सलमान खान की अपनी भांजी संग कई तस्वीरें सामने आई थीं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement