Advertisement

Video: सोनाक्षी-जैकलीन संग सलमान के भांजे आह‍िल की मस्ती

सोनाक्षी स‍िन्हा, जैकलीन इन दिनों सलमान खान के साथ दबंग के वर्ल्ड टूर में बिजी हैं. लेकिन इस ब‍िजी शेड्यूल में दोनों एक्ट्रेस को कंपनी देने पहुंचे हुए हैं सलमान खान के भांजे आह‍िल.

जैकलीन-सोनाक्षी संग आहिल जैकलीन-सोनाक्षी संग आहिल
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 02 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 9:44 AM IST

सोनाक्षी स‍िन्हा, जैकलीन इन दिनों सलमान खान के साथ दबंग के वर्ल्ड टूर में बिजी हैं. लेकिन इस ब‍िजी शेड्यूल में दोनों एक्ट्रेस को कंपनी देने पहुंचे हुए हैं सलमान खान के भांजे आह‍िल.

आह‍िल के साथ मस्ती करते हुए सोनाक्षी-जैकलीन का एक वीड‍ियो वायरल हुआ है. इस वीड‍ियो में आह‍िल जैकलीन के साथ ड‍िजनी लैंड की सैर करते द‍िखाई दे रहे हैं. वहीं दूसरे वीड‍ियो में आहिल सोनाक्षी स‍िन्हा के जिम ट्रेनर बनकर उन्हें एक्सरसाइज करने के लिए मोट‍िवेट कर रहे हैं.

Advertisement

सलमान खान की बहन अर्प‍िता खान ने आहिल संग जैकलीन की एक तस्वीर पोस्ट की है. तस्वीर में अर्प‍िता ने ल‍िखा है आहिल फर्स्ट क्रश, जैकी.

बता दें इन द‍िनों जैकलीन रेस 3 की शूट‍िंग शेड्यूल के बाद डांस टूर पर हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement