
काला हिरण शिकार के मामले में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान आज यानी शुक्रवार को जोधपुर कोर्ट में पेश नहीं हुए. मामले की अगली सुनवाई जोधपुर कोर्ट में 19 दिसंबर को होगी. इस पेशी से पहले सलमान को सोशल मीडिया पर सोपू गैंग ने जान से मारने की धमकी मिली थी. सलमान खान के वकील हस्तीमल सारस्वत कोर्ट में जाने से पहले कहा कि उनके मुवक्किल नहीं आएंगे. वहीं सलमान खान अब नई मुश्किल में फंसते हुए दिख रहे हैं. हिरणों के शिकार के मामले में सलमान खान के खिलाफ लड़ने वाले बिश्नोई समाज ने सलमान खान पर एक नया मुकदमा दर्ज करने का ऐलान किया है.
हिरण शिकार के मामले में बिश्नोई समाज की तरफ से पैरवी कर रहे वकील महिपाल बिश्नोई ने कहा- 'जब भी सलमान खान को जोधपुर में हिरण शिकार के मामले में पेश होना होता है तो एक-दो दिन पहले सोशल मीडिया में किसी न किसी गैंग की धमकी दिलवा दी जाती है. वो गैंग बिश्नोई समाज का नाम लेकर जान से मारने की धमकी देता है. यह बिश्नोई समाज को बदनाम करने की कोशिश है.'
'पिछली बार भी यही हुआ था जब उनको आना था तो लॉरेंस बिश्नोई के गैंग के नाम से धमकी दी गई, मगर जांच में कुछ नहीं निकला. इस बार भी जब उन्हें कोर्ट में पेश होना है तो सोपू के नाम से धमकी दी गई है. जिसको जान से मारने की धमकी मिलती है वह पुलिस में जाकर शिकायत करता है मगर इस मामले में पुलिस से शिकायत नहीं की जाती है सीधे कोर्ट में बताया जाता है. बिश्नोई समाज के लोग आज इकट्ठा होकर कोर्ट मे याचिका लगाएंगे. इस तरह से कोर्ट में पेश होने से पहले बिश्नोई समाज धमकी का लेटर वायरल करने की जांच की जाए. यह कोई साजिश हो सकती है.'
बता दें कि सलमान खान को अप्रैल 2018 में निचली अदालत से 5 साल की सजा हुई थी. उस मामले में सलमान खान ने जिला एवं सत्र न्यायालय में सजा निलंबन की अपील कर रखी है. इसके अलावा सलमान खान को अवैध हथियार के मामले में निचली अदालत से बरी किया गया था. उस मामले में सरकार ने सलमान खान के खिलाफ अपील कर रखी है जिस पर सुनवाई होनी है.