Advertisement

शाहरुख खान की 'HNY' के ट्रेलर पर बोले सलमान खान... इसमें किक है!

सलमान और शाहरुख के रिश्‍तों को लेकर बॉलीवुड में आए दिन नई कहानियां सामने आ रही हैं. समय के साथ इनके बीच की दरार भर रही है.

सलमान खान और शाहरुख खान सलमान खान और शाहरुख खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 अगस्त 2014,
  • अपडेटेड 9:29 PM IST

सलमान और शाहरुख के रिश्‍तों को लेकर बॉलीवुड में आए दिन नई कहानियां सामने आ रही हैं. समय के साथ इनके बीच की दरार भर रही है. आजकल ये दोनों साथ में कई पार्टीज में भी नजर आते हैं और एक-दूसरे की तारीफों के पुल बांधने से भी नहीं हिचकिचाते.

अभी हाल ही में सलमान खान ने शाहरुख की आने वाली फिल्‍म 'हैप्‍पी न्‍यू ईयर' का ट्रेलर देखा और कुछ देर बाद ही ट्विटर पर ट्वीट किया.

Advertisement

लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि सलमान अपने ट्वीट में अपनी ब्‍लॉकबस्‍टर फिल्‍म किक का जिक्र करने से भी नहीं चूके. पर जो भी हो, दोनों के फैन्‍स को तो बस सुधरते संबंधों में रुचि है. इतने लंबे समय से चली आ रही कोल्‍ड वार पर विराम लगाते हुए पिछले साल सलमान और शाहरुख ने बाबा सिद्दकी की इफ्तार पार्टी में भी एक दूसरे को गले लगाया था. उसके बाद से सलमान हमेशा ही शाहरुख खान की तारीफ करते नजर आते हैं. तो आखिर करण-अर्जुन आ ही गए, रिश्‍ता वो ही, सोच नई.

इन सबके अलावा बॉलीवुड के कई स्‍टार्स ने हैप्‍पी न्‍यू ईयर फिल्‍म के ट्रेलर की ट्विटर पर तारीफ की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement