Advertisement

2017 में अचानक हो सकती है सलमान की शादी!

सलमान खान के फैन जानना चाहते होंगे कि आने वाला साल उनके लिए कैसा रहेगा, तो जानें नक्षत्र क्या कहते हैं...

सलमान खान सलमान खान
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 27 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:40 PM IST

सलमान खान के लिए अगला साल कैसा रहेगा, क्या उनकी शादी होगी और क्या अगले साल भी वह बॉलीवुड के 'सुल्तान' बने रहेंगे.

जानें सलमान के सितारे क्या कहते हैं-

सलमान के जन्म की तारीख है: 27-12-1965. उनके जन्म का समय दोपहर 2:30 बजे का है और स्थान है इंदौर.

अंक कहते हैं मिलेगी करियर में सफलता
अंक ज्योतिष के अनुसार, सलमान खान का लकी नंबर 9 है. इनका भाग्यांक है 6 (27+12+1965=6). 27 दिसंबर 2016 को सलमान 51 साल के हो गए यानि 51 का योग भी 6 (5+1=6) आ रहा है, नंबर 6 का संबंध शुक्र ग्रह से है.

Advertisement

ये हैं सलमान खान की फिल्मों की यादगार पंचलाइन्स..

शुक्र व्यक्त‍ि को फिल्म, मीडिया और लाइम लाइट में रखता है. साल 2017 में अगले 6 महीने तक सलमान खान पर शुक्र का विशेष प्रभाव रहेगा. इस दौरान उनकी फिल्में सुपहिट होंगी और मान, सम्मान बढ़ेगा. साथ ही वो लाइम लाइट में बने रहेंगे.

हो सकती है अचानक शादी
वैदिक ज्योतिष के अनुसार, सलमान खान की मेष लग्न की कुंडली है और कुंभ राशि है. वर्तमान समय में शनि की महादशा चल रही है और राहु की अंतर दशा चल रही है. साल 2017 में मंगल ग्रह राजा की भूमिका में होगा और गुरु गृह मंत्री का रोल अदा करेंगे, सलमान खान जी की कुंडली में मंगल 10 घर में शनि की राशि में बैठे हुए हैं, दसवें घर में मंगल को विशेष बल प्राप्त होता है, मंगल के साथ शुक्र भी दसवें घर में बैठा हुआ है इसलिए साल 2017 में मंगल और शुक्र का विशेष प्रभाव रहेगा.

Advertisement

सलमान का अपने लिए हैरान कर देने वाला खुलासा...

वहीं देव गुरु बृहस्पति तीसरे घर में यानि पराक्रम स्थान में बैठे हुए हैं. शनि 11वें घर में अपनी राशि में विराजमान हैं यानि कुल मिला कर ग्रहों की स्थिति ये संकेत दे रही है कि साल 2017 सलमान खान के लिए बहुत अच्छा रहेगा. इस साल अचानक उनकी शादी भी हो सकती है. साल 2017 में सलमान खान को, दौलत और शोहरत दोनों मिलेंगी.

कोर्ट केस में मिलेगी राहत
चूंकि यह साल सलमान के लिए अच्छा समय लेकर आ रहा है, लिहाजा चीजें उनकी फेवर में होंगी. साथ ही, उन पर जिन मामलों में कोर्ट केस चल रहे हैं, उनमें भी फैसला उन्हीं के पक्ष में रहेगा.

परिवार और दोस्तों से रहेगी नजदीकी
सितारे कहते हैं कि सलमान के लिए यह साल मान-सम्मान बढ़ाने वाला होगा. लिहाजा परिवार और दोस्तों से उनकी नजदीकी रहेगी. परिवार के तो वह करीब हैं ही, दोस्तों के साथ भी उनकी खूब छनेगी.

वैसे, शा‍हरुख खान के साथ उनकी बढ़ती दोस्ती इसी का एक प्रतीक हो सकती है...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement