Advertisement

सूरज-आतिया की फिल्म 'हीरो' का एक्शन पैक्ड ट्रेलर रिलीज

'बजरंगी भाईजान' के बाद 'सलमान खान फिल्म्स' के बैनर तले बन रही दूसरी फिल्म 'हीरो' का ट्रेलर बुधवार शाम को रिलीज हो गया है. इस फिल्म के जरिए सलमान बॉलीवुड के दो नए स्टार किड्स को लॉन्च कर रहे हैं. यह फिल्म से एक्टर आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली और सुनील शेट्टी की बेटी आतिया शेट्टी डेब्यू कर रहे हैं.

फिल्म 'हीरो' के एक सीन में सूरज और आतिया फिल्म 'हीरो' के एक सीन में सूरज और आतिया
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 11:09 AM IST

'बजरंगी भाईजान' के बाद 'सलमान खान फिल्म्स' के बैनर तले बन रही दूसरी फिल्म 'हीरो' का ट्रेलर बुधवार शाम को रिलीज हो गया है. इस फिल्म के जरिए सलमान बॉलीवुड के दो नए स्टार किड्स को लॉन्च कर रहे हैं. यह फिल्म से एक्टर आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली और सुनील शेट्टी की बेटी आतिया शेट्टी डेब्यू कर रहे हैं.

Advertisement

सलमान खान ने अपने फेसबुक पेज पर फिल्म के ट्रेलर का लिंक शेयर किया है, जबकि इससे पहले मंगलवार को फिल्म का पोस्टर भी लॉन्च किया गया. फिल्म के पोस्टर में जहां सूरज पंचोली दमदार बॉडी के साथ नजर आएं, वहीं ट्रेलर के इसके अनुरूप जबरदस्त एक्शन दिखाया गया है. आतिया पहली नजर में क्यूट लग रही हैं. यह फिल्म 1983 में रिलीज सुभाष घई की फिल्म 'हीरो' का रीमेक है. ऐसे में फिल्म के प्लॉट को लेकर कुछ नया नहीं है.

फिल्म के ट्रेलर में बाइक स्टंट्स को प्रमुखता ने दिखाया गया है. जबकि ट्रेलर के अंत में जैकी श्रॉफ की 'हीरो' के मशहूर गीत 'प्यार करने वाले कभी डरते नहीं...' को डायलॉग के रूप में इस्तेमाल किया गया है. 'हीरो' 4 सितंबर को रिलीज होगी. फिल्म को निखिल आडवाणी ने डायरेक्ट किया है, जबकि सलमान खान के साथ सुभाष घई इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं.

Advertisement

देखें, फिल्म का ट्रेलर-

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement