Advertisement

अब ये काम भी करने जा रहे हैं सलमान, भारत से बाहर होगा फोकस

अब सलमान खान एक और कदम अपने बिजनेस में उठा रहे हैं.

सलमान खान सलमान खान
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 22 मई 2018,
  • अपडेटेड 9:37 PM IST

सलमान खान एक फिल्म स्टार के अलावा भी बहुत कुछ हैं. वे एक प्रोड्यूसर और बिजनेसमैन भी कहे जा सकते हैं. अपने बिजनेस वेंचर बीइंग ह्यूमन के जरिए उन्होंने कई प्रोडक्ट बाजार में उतारे हैं.

अब सलमान खान एक और कदम अपने बिजनेस में उठा रहे हैं. उन्होंने Banijay Asia से एक करार किया है, जो टीवी और मल्टीमीडिया प्लेटफॉर्म के लिए कंटेंट क्रिएट करने वाले दुनिया के सबसे बड़ी समूहों में से है.

Advertisement

अब ये काम भी करने जा रहे हैं सलमान, भारत से बाहर होगा फोकस

सलमान इस समूह के साथ मिलकर टीवी और डिजिटल माध्यम के लिए स्क्रिप्टेड और नॉन स्क्रिप्टेड शो बनाएंगे. द हॉलीवुड रिपोर्टर ने इस खबर की पुष्ट‍ि की है. सलमान की प्रोडक्शन कंपनी एसके टीवी इन सभी जोनर में शो प्रोड्यूस करेगी. उनका फोकस भारतीय और दक्षिणी पूर्वी एशियन बाजार में होगा.

सलमान खान टीवी की दुनिया में भी खासे लोकप्रिय हैं. वे रियलिटी शो बिग बॉस और दस का दम होस्ट करते हैं. अब सलमान भारत के बाहर भी अपने शोज को लोकप्रिय बनाएंगे. फिलहाल सलमान अपनी फिल्म रेस 3 में बिजी हैं. हाल ही में इसका ट्रेलर लॉन्च किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement