Advertisement

अपने दोस्त सलमान खान को सजा मिलने से दुखी हैं शोएब अख्तर

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर अपने 'दोस्त' सलमान खान को पांच साल की सजा मिलने से दुखी हैं.

सलमान खान और शोएब अख्तर सलमान खान और शोएब अख्तर
तरुण वर्मा
  • इस्लामाबाद,
  • 06 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 11:44 PM IST

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर अपने 'दोस्त' सलमान खान को पांच साल की सजा मिलने से दुखी हैं. उनके अनुसार सलमान को मिली सजा बेहद सख्त है.

शोएब ने ट्वीट करते हुए कहा, 'मेरे दोस्त सलमान को पांच साल की सजा मिलने पर बहुत दुखी हूं, लेकिन कानून ने अपना काम किया है और हमें भारत के माननीय न्यायालय के निर्णय का सम्मान करना है.'

Advertisement

अख्तर ने 'रावलपिंडी एक्सप्रेस' के हवाले से कहा, 'लेकिन, मुझे अभी भी लग रहा है कि उन्हें मिली सजा ज्यादा सख्त है और मेरी संवेदनाएं उनके और उनके परिवार के साथ हैं. मुझे उम्मीद है कि वे जल्द ही बाहर होंगे.'

... और खुद काले हिरण का शिकार हो गया 'टाइगर'

बता दें कि सलमान को दुर्लभ काले हिरण के शिकार के मामले में जोधपुर की एक अदालत ने गुरुवार को पांच साल कारावास की सजा सुनाई है. सलमान खान को 20 साल पुराने काले हिरणों के शिकार मामले में 5 साल की सजा सुना दी गई है.

जोधपुर की CJM कोर्ट के जज देवकुमार खत्री ने जहां सलमान खान को कांकणी गांव में दो काले हिरणों का शिकार करने का दोषी करार दिया, वहीं घटना के वक्त उनके साथ जिप्सी में मौजूद उनके अन्य साथी कलाकारों सैफ अली खान, तब्बू, नीलम कोठारी, और सोनाली बेंद्रे को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement