Advertisement

सलमान की 'रेस 3' को फैंस ने बताया Fake 3', ऐसे उड़ रहा है मजाक

सलमान खान की 'रेस 3' ने बॉक्स-ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. फिल्म की कमाई 3 द‍िन में 100 करोड़ के पार पहुंच चुकी है. लेकिन ये सलमान की पहली फिल्म है ज‍िसका सोशल मीड‍िया पर जमकर मजाक भी उड़ाया जा रहा है.

रेस 3 रेस 3
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 19 जून 2018,
  • अपडेटेड 2:09 PM IST

सलमान खान की 'रेस 3' ने बॉक्स-ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. फिल्म की कमाई 3 द‍िन में 100 करोड़ के पार हो गई है. लेकिन ये सलमान की पहली फिल्म है ज‍िसका सोशल मीड‍िया पर जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है. इससे पहले गूगल पर सलमान को सबसे खराब भारतीय एक्टर करार होने की खबरें भी सामने आई थीं.

आप गूगल पर Worst Indian Actor या  Worst Bollywood Actor सर्च करने पर सलमान खान का नाम सामने आ रहा था. रेस 3 के एक्शन सीन से लेकर, गानों और डायलॉग का इस तरह उड़ रहा है मजाक. फैंस इस फिल्म का नाम बदलकर अब 'Fake 3' रखने की बात कह रहे हैं. सलमान की फिल्म के बहाने कई जोक्स और मजाकिया तस्वीरों को साझा किया जा रहा है. आइए देखते हैं रेस 3 को लेकर सोशल मीडिया में क्या कुछ चल रहा है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement