Advertisement

सलमान की सजा ने बिगाड़ा रेस-3 का शेड्यूल, अब यहां होगी शूटिंग

सलमान खान को काले हिरण मामले में मिली पांच साल की सजा का असर उनकी फिल्म की शूटिंग पर साफ दिख रहा है. सलमान के कारण लोकेशन्स में बदलाव किया गया है.

सलमान खान सलमान खान
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 14 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 5:02 PM IST

सलमान खान को काला हिरण मामले में मिली सजा का असर उनकी फिल्म पर पड़ा है. सलमान को पांच साल की सजा सुनाई गई है. साथ ही वे बिना इजाजत के देश से बाहर भी नहीं जा सकते. अब सलमान की फिल्म की विदेश की शूटिंग लोकेशन में बदलाव किया गया है.

बता दें कि जोधपुर कोर्ट ने 7 अप्रैल को सलमान को एक माह की बेल पर रिहा करते हुए बिना इजाजत के विदेश यात्रा करने पर रोक लगाई थी. ऐसे में अब वे विदेश में शूटिंग नहीं कर सकेंगे.

Advertisement

बताया गया कि फिल्म ‘रेस 3’ के लिए इसे मेकर्स साउथ अफ्रीका में शूट करना चाहते थे. लेकिन अब कोर्ट के आदेश के बाद उन्होंने बचे हुए हिस्सों की शूटिंग लेह में करने का फैसला लिया है.

काला हिरण श‍िकार केस: सलमान बोले- घटना के वक्त मैं होटल में था, मुझे फंसाया गया

जानकारी के अनुसार, इस निर्माता पहले मुंबई में इस फिल्म के बचे हुए शेड्यूल की शूटिंग पूरी करेंगे. इसके बाद वो लेह जाकर एक गाने की शूटिंग करेंगे. इसे साउथ अफ्रीका में शूट किया जाना था. मिड-डे से बातचीत  के दौरान फिल्म के निर्देशक रेमो डि‍सूजा ने कहा, अनिल कपूर, सलमान खान, जैकलीन फर्नांडिज, बॉबी देओल और डेजी शाह इस फिल्म की टीम के साथ अगले 10 दिन के बाद लेह जाएंगे.

नहीं खाया सलमान ने जेल का खाना, कपड़े भी घर से आए हुए पहने

Advertisement

ड‍िसूजा ने कहा, हम इस फिल्म के लिए लोकेशन की तलाश कर रहे थे. आख‍िरकार हमने लेह लद्दाख को फाइनल किया. यहां हम इस सॉन्ग के लिए एक हफ्ते शूट करेंगे.” इस फिल्म के प्रोड्यूसर रमेश तौरानी ने बताया, “लेह में शूट करने से इस गाने की खूबसूरती और भी बढ़ जाएगी.”

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement