Advertisement

ऐसा होगा सलमान की रेस 3 का तीसरा गाना, 'अल्लाह दुहाई' से कनेक्शन

सलमान खान ने टि्वटर पर अपनी अपकमिंग फिल्म रेस 3 के तीसरे गाने का टीजर शेयर किया है.

रेस 3 रेस 3
अनुज कुमार शुक्ला/महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 30 मई 2018,
  • अपडेटेड 9:01 PM IST

सलमान खान ने टि्वटर पर अपनी अपकमिंग फिल्म रेस 3 के तीसरे गाने का टीजर शेयर किया है. 'नशा.....तेरा....नशा तेरा नशीला है!' बोल वाला ये गाना जल्द रिलीज होगा. इसमें सलमान डांस फ्लोर पर धमाल मचाते नजर आ रहे हैं.

बताया गया है कि रेस-3 के इस तीसरे गाने के बोल 'अल्लाह दुहाई है' गाने का अपडेटेड वर्जन है. इसका जिक्र उन्होंने अपने ट्वीट में किया है. बता दें कि पहला गाना 'हीरिए' और दूसरा 'सेल्फिश' को यूट्यूब पर काफी सुना गया है.

Advertisement

सलमान ने जब रेस 3 के ट्रेलर का मजाक उड़ते देखा तो ऐसा था रिएक्शन

इस नए गाने के टीजर में ब्लैक सूट में सलमान स्टेज पर गाना गुनगुनाते हुए नज़र आ रहे हैं, वहीं जैकलीन और डेज़ी शाह अपने अलग अंदाज में दिख रही हैं.

सलमान के साथ इस फिल्म में जैकलीन फर्नांडीज, बॉबी देओल, अनिल कपूर भी स्टंट करते दिखाई देंगे. सलमान खान की ये फिल्म 15 जून को रिलीज होगी. इसे रेमो डिसूजा ने डायरेक्ट किया है. खबरों की मानें  तो रिलीज से पहले ही को-प्रोड्यूसर रमेश तौरानी ने फिल्म को 190 करोड़ रुपये में बेच दिया है.

सलमान की रेस 3 का ट्रेलर लॉन्च, एक घंटे में 4 लाख बार देखा गया

रिपोर्ट के मुताबिक, इरोस इंटरनेशनल ने फिल्म को खरीदने के लिए  प्रोड्यूसर्स को 190 करोड़ रुपये का ऑफर दिया थे. इसमें 160 करोड़ रुपये वर्ल्डवाइड डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स के लिए मिनिमम गारंटी अमाउंट है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement