Advertisement

राधे: कोरोना के खौफ के बीच जारी है सलमान की फिल्म की शूटिंग, ऐसा है सेट पर हाल

सलमान खान की फिल्म राधे की शूटिंग को स्थगित नहीं किया जाएगा. कोरोना के खौफ के बीच भी फिल्म की शूटिंग को जारी रखा जाएगा. लेकिन क्या ऐसा करने से खतरा बढ़ नहीं जाएगा?

सलमान खान सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 12:01 PM IST

कोरोना वायरस के चलते बड़ी- बड़ी बॉलीवुड फिल्मों को पोस्टपोन कर दिया गया है. सूर्यवंशी की रिलीज डेट को तो हाल ही में पोस्टपोन किया गया था. लेकिन लगता है कि सुपरस्टार सलमान खान अपनी फिल्म को पोस्टपोन करने के मूड में नहीं है. वो अपनी फिल्म राधे को टाइम पर रिजीज करना चाहते हैं जिसके चलते कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच में फिल्म की शूटिंग जारी रहेगी.

Advertisement

कोरोना के बीच जारी रहेगी राधे की शूटिंग

मुंबई मिरर की रिपोर्ट की माने, राधे की शूटिंग को नहीं रोका जाएगा. फिल्म का पूरा क्रू शूटिंग जारी रेखेगा. अब जिस समय हर कोई अपने आप को इस खतरनाक वायरस से बचाने की कवायद में लगा हुआ है, उस वक्त ये फैसला हैरान करता है. खबरों के मुताबिक राधे के सेट पर सभी तरह की सावधानियां बरती जा रही हैं. कोरोना से बचने के लिए हर तरह के बचाव किए जा रहे हैं. कहा तो ये भी जा रहा है कि राधे की पूरी टीम विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा जारी की गई गाइडलाइन्स का पालन कर रही है. फिल्म की शूटिंग जरूर की जा रही है लेकिन किसी भी तरीके का रिस्क लेने से बचा जा रहा है.

आमिर की लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग भी जारी

Advertisement

ऐसा नहीं है कि सिर्फ सलमान खान की राधे की शूटिंग इस समय चल रही हो. फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर भी ऐसी ही खबरें सामने आ रही हैं. मिरर के मुताबिक आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग को भी पंजाब में जारी रखा जाएगा. वहां भी सेट पर कई तरह की सावधानियां बरती जा रही हैं. सेट को बार-बार सैनिटाइज किया जा रहा है.

बॉक्स ऑफिस: अंग्रेजी मीडियम की कमाई पर कोरोना का ग्रहण, पहले दिन उम्मीद से कम रहा बिजनेस

कोरोना के माहौल में अंग्रेजी मीडियम की रिलीज, क्या गलती कर गए निर्देशक?

बता दें, प्रभुदेवा निर्देशित राधे इसी साल ईद के मौके पर रिलीज होनी है. फिल्म में सलमान खान के अलावा दिशा पटानी भी अहम रोल निभाती दिखेंगी. इससे पहले दोनों ने साथ में फिल्म भारत में काम किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement