Advertisement

बिग बॉस-11 का सबसे बड़ा सीक्रेट आउट, होंगे कई ट्विस्ट

बिग बॉस-11 को  लेकर कई  नए खुलासे हुए हैं. इस बार बिग बॉस- 11 में दो अलग-अलग घर होंगे और एक अंडरग्राउंड जेल भी होगी. कंटेस्टेंट्स को सीक्रेट कंटेस्टेंट के तौर पर जेल भेजा जाएगा.

सलमान खान सलमान खान
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 27 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 10:35 AM IST

टीवी का सबसे कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस-11 जल्द ही शुरू होने वाला है. अब शो को लेकर कई नए खुलासे हुए हैं. खबरों की मानें तो इस बार बिग बॉस का घर बाकी सभी सीजन से बड़ा होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि इस बार बिग बॉस- 11 में दो अलग-अलग घर होंगे और एक अंडरग्राउंड जेल भी होगी. इस खबर को सुनने के बाद तो यह रियलिटी शो देखने का रोमांच और भी बढ़ गया है.

Advertisement

गणपति बप्पा की वजह से गले मिले सलमान और सजंय दत्त, PHOTOS देखें

इस सीजन में दर्शकों को ढ़ेर सारे सरप्राइज देखने को मिलेंगे. शो के पहले प्रोमो से यह खुलासा तो हो ही चुका है कि घर में पड़ोसी ट्विस्ट आने वाला है. अब नया खुलासा यह है कि इस बार बिग बॉस के दो घर बनाए गए हैं. कंटेस्टेंट को दो ग्रुप्स में बांटकर अलग-अलग घरों में रहना होगा. नियमों का पालन ना करने पर कंटेस्टेंट को सजा देने के लिए हर बार की तरह जेल भी होगी. लेकिन कहानी में फिर एक और ट्विस्ट है. जी हां, इस बार की यह जेल घर के बाहर नहीं बल्कि अंडरग्राउंड होगी. खबर तो यह भी है कि इस बार कंटेस्टेंट्स को सीक्रेट कंटेस्टेंट के तौर पर जेल भेजा जाएगा.

आजतक सर्वे: साल 2017 के सबसे पॉपुलर एक्टर बने सलमान

Advertisement

रियलिटी शो में रोमांच का तड़का लगाने की मेकर्स की कोशिशें कितनी रंग लाती हैं ये तो वक्त ही बताएगा. लेकिन इतने सारे नए ट्विस्ट को देखकर फैंस जरूर शो देखने के लिए काफी एक्साइटेड होंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement