Advertisement

'रेप' वाले बयान पर नहीं झुका 'सुल्तान', NCW को दिया जवाब

महिला आयोग ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के रेप वाले बेतुके बयान पर बुधवार को जवाब मांगा था. जिस पर सलमान खान ने महिला आयोग को अपना जवाब भेजा.

दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 29 जून 2016,
  • अपडेटेड 11:46 PM IST

रेप वाले बयान पर सलमान खान ने बुधवार को महिला अयोग को जवाब भेजा. बॉलीवुड का 'सुल्तान' अपने बेतुके बयान पर झुकता नजर नहीं आया है.

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ललिता कुमारमंगलम ने बताया कि सलमान खान ने NCW को भेजे जवाब में माफी नहीं मांगी. सलमान खान ने महिला आयोग को जवाब भेजा है जिसमें NCW की कानूनी टीम जवाब देखेगी.

Advertisement

उल्लेलखनीय है कि सलमान ने बयान दिया था कि उनकी आने वाली फिल्म 'सुल्तान' के एक सीन की शूटिंग इतनी थकाने वाली थी कि उसके बाद उन्हें रेप के शिकार महिला जैसा महसूस हुआ.

सलमान इस बयान के कारण विवादों में घिर गए हैं और इस बात की मांग की जा रही है कि सलमान इस बयान को लेकर माफी मांगें. इसी बयान पर विवादों में घिरे सलमान खान को आज महाराष्ट्र महिला आयोग के सामने अपना पक्ष रखना था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement