Advertisement

किस वजह से 'संजू' में सलमान खान को पसंद नहीं आ रही रणबीर कपूर की एक्टिंग?

सुपरस्टार संजय दत्त की बायोपिक फिल्म 'संजू' 29 जून को रिलीज होने जा रही है. फिल्म में एक्टर रणबीर कपूर ने संजय का किरदार निभाया है.

सलमान खान और संजय दत्त के किरदार में रणबीर कपूर सलमान खान और संजय दत्त के किरदार में रणबीर कपूर
अनुज कुमार शुक्ला
  • नई दिल्ली,
  • 07 जून 2018,
  • अपडेटेड 11:34 AM IST

सुपरस्टार संजय दत्त की बायोपिक फिल्म 'संजू' 29 जून को रिलीज होने जा रही है. फिल्म में एक्टर रणबीर कपूर ने संजय का किरदार निभाया है. फिल्म के लिए रणबीर ने संजय दत्त का 20 साल की उम्र से लेकर 58 साल तक का लुक लिया है. रणबीर की एक्टिंग से लेकर लुक्स तक की चारों तरफ तारीफ हो रही है लेकिन सलमान खान का इस बारे में ओपिनियन जरा अलग है.

Advertisement

अबराम के बाद चौथे बच्चे के सवाल पर जानिए क्या बोले शाहरुख खान

सुपरस्टार सलमान खान ने कहा कि यदि फिल्म के बाद वाले हिस्से में संजय दत्त का किरदार खुद संजय ने निभाया होता तो बेहतर होता. सलमान एक इवेंट में अपनी फिल्म रेस-3 के प्रमोशन के लिए पहुंचे हुए थे. इसी इवेंट में सलमान ने कहा- 'संजू' के लिए मुझे लगा कि कोई और क्यों इसे इस हद तक कर रहा है? आखिरी के 8-10 सालों वाला रोल. आप इसके साथ न्याय नहीं कर सकते.

कॉमेडी के लिए मशहूर हुआ था ये एक्टर, अब बेटी बटोर रही सुर्खियां

सलमान ने कहा- संजू को खुद आखिरी वाला हिस्सा प्ले करना था. रणबीर कपूर का नाम लिए बगैर सलमान खान ने कहा- मैंने फिल्म का ट्रेलर देखा है. राजकुमार हिरानी एक बहुत संवेदनशील फिल्ममेकर हैं और उन्होंने फिल्म को वैसे ही बनाया है. फिल्म में अनुष्का शर्मा, परेश रावल, जिम सरभ, मनीषा कोइराला और सोनम कपूर भी अहम किरदार निभाती नजर आएंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement