Advertisement

सलमान ने खोला राज- क्यों अपनी फिल्मों में हो जाते हैं शर्टलेस

अपनी फिल्मों में शर्टलेस होकर बॉडी दिखाने का सलमान खान का अंदाज पुराना है. एक इंटरव्यू में उन्होंने इसका कारण बताया है.

टाइगर जिंदा है में सलमान खान टाइगर जिंदा है में सलमान खान
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 7:50 AM IST

सलमान खान कई फिल्मों में शर्टलेस लुक में नजर आए हैं. हमेशा ऐसा उन्होंने अपने डायरेक्टर के कहने पर नहीं, बल्क‍ि कई बार अपनी मर्जी से किया. एक इंटरव्यू के दौरान सलमान ने अपने शर्टलेस स्टाइल की असली वजह बताई. 

सलमान शर्टलेस लुक में पहली बार 1995 में 'करण अर्जुन' में नजर आए थे. पोस्टर में भी सलमान की बॉडी दिखाने वाली तस्वीरें छपीं. दरअसल, एक्टर ने फिल्म वीरगति के समय से ही अपनी आकर्षक बॉडी बनाना शुरू कर दिया था, जिसे अपने फैन्स को दिखाने का मौका उन्हें 'करण अर्जुन' में मिला.

Advertisement

 सलमान ने शर्टलेस होने के बारे में कहा, ''मुझे महसूस होने लगा था कि अच्छी बॉडी आपकी पूंजी की तरह है. इसीलिए मैं शर्टलेस होकर अपनी बॉडी दिखाने लगा. यदि आपके पास अच्छी बॉडी है तो उसे दिखाने में कैसा हर्ज. शर्टलेस होकर सीना दिखाना मेरे लिए कोई नई बात नहीं है. मैं घर पर भी बिना शर्ट के शॉर्ट्स में घूमता हूं. यदि मैं ड्राइविंग कर रहा हूं या सड़क पर टहल रहा हूं तो मैं शर्ट उतार देता हूं. मैं लोगों की परवाह नहीं करता. उन्हें कोई समस्या है तो वे वहां से चले जाएं.''

सलमान के TV शो दस का दम का टीजर रिलीज, Video

बता दें कि सलमान खान 'प्यार किया तो डरना क्या', तेरे नाम, सुल्तान, प्रेम रतन धन पायो, दबंग, टाइगर जिंदा है, बॉडीगार्ड आदि फिल्मों में शर्टलेस अंदाज में नजर आ चुके हैं. वे कई गानों में भी शर्टलेस दिखे. उन्हें देखकर बॉलीवुड के अन्य एक्टर्स ने भी ये लुक अपनाया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement