Advertisement

सलमान बोले, फिल्म 'भारत' के लिए कटरीना को मिल सकता है नेशनल अवॉर्ड

सलमान ने कहा कि उन्हें इस फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड मिलने जा रहा है. मैं मज़ाक नहीं कर रहा हूं, उन्होंने फिल्म में बहुत अच्छा काम किया है और इस रोल के लिए कड़ी मेहनत की है.

सलमान और कटरीना कैफ सलमान और कटरीना कैफ
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 मई 2019,
  • अपडेटेड 4:01 PM IST

सलमान खान की फिल्म भारत का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. 5 जून को रिलीज़ होने जा रही इस फिल्म में कटरीना कैफ का भी एक अहम रोल है. अपनी पिछली कई फिल्मों से इतर कटरीना इस फिल्म में नॉन ग्लैमरस अवतार में नज़र आएंगी. ट्रेलर में भी उनकी डायलॉग डिलीवरी और उनकी स्क्रीन प्रेजेंस अच्छी लग रही है. खास बात ये है कि सलमान कटरीना के इस रोल से काफी प्रभावित हैं.

Advertisement

अक्सर कई मौकों पर सलमान अपने कोस्टार्स के साथ मज़ाक करते रहते हैं लेकिन उन्होंने इस बार साफ तौर पर कहा कि कटरीना को इस फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड मिल सकता है. सलमान ने कहा कि उन्हें इस फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड मिलने जा रहा है. मैं मज़ाक नहीं कर रहा हूं, उन्होंने फिल्म में बहुत अच्छा काम किया है और इस रोल के लिए कड़ी मेहनत की है.

इससे पहले कटरीना ने इस फिल्म में अपनी एंट्री को लेकर बात की थी. उन्होंने कहा था कि 'मुझे पता था कि प्रियंका ये फिल्म कर रही है लेकिन एक दिन अली ने मुझे फोन किया और मुझसे कहा कि चीजें प्लान के मुताबिक नहीं हो पाई हैं और वे मुझे एक स्क्रिप्ट भेज रहे हैं. उन्होंने मुझे इस कहानी पर प्रतिक्रिया देने के लिए कहा. मुझ पर कोई दबाव नहीं था क्योंकि हम दोनों अच्छे दोस्त हैं. मैंने उसे पढ़ा और मैंने अली को कहा कि ये उनकी बेस्ट स्क्रिप्ट है और मुझे रोल पसंद आया था तो मैंने फिल्म के लिए हां कह दिया था.' गौरतलब है कि प्रियंका के फिल्म से अलग होने के बाद ही कटरीना की इस फिल्म में एंट्री हुई थी.

Advertisement

गौरतलब है कि सलमान खान की भारत कोरियन फिल्म 'एन ओड टू माई फादर' का हिंदी रीमेक है. इस फिल्म में सलमान-कटरीना के अलावा दिशा पाटनी, तब्बू. जैकी श्रॉफ और सुनील ग्रोवर जैसे सितारे काम करते हुए नजर आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement