Advertisement

पिता सलीम खान से दूर फार्म हाउस में समय बिता रहे हैं सलमान, जैकलीन के साथ आए नजर

सलमान खान के साथ फार्म हाउस पर उनकी बहन अर्पिता और आयुष शर्मा हैं. सलमान खान पूरा समय अभी अपने परिवार को देना चाहते हैं और ये फार्म हाउस उनका काफी पसंदीदा भी है.

सलमान खान सलमान खान
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 26 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 6:35 PM IST

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की फैन फॉलोइंग दुनियाभर में है. यही वजह है कि उनकी कोई भी फिल्म हो उसकी पहले से ही चर्चा शुरू हो जाती है. सलमान खान अभी अपनी अगली फिल्म राधे की शूटिंग में बिजी हैं. प्रभुदेवा की इस फिल्म में सलमान खान लीड रोल में नजर आएंगे. कोरोना वायरस को देखते हुए अभी सभी फिल्मों की शूटिंग रोक दी गई है.

Advertisement

ऐसे में सलमान खान की फिल्म राधे की भी शूटिंग रुक गई है और सलमान खान अभी अपने गैलेक्स अपार्टमेंट से दूर पनवेल स्थित फार्म हाउस पहुंच गए हैं. यहां सलमान खान क्वारनटाइन का आनंद ले रहे हैं. सलमान खान के साथ यहां उनकी बहन अर्पिता और आयुष शर्मा हैं. सलमान खान पूरा समय अभी अपने परिवार को देना चाहते हैं और ये फार्म हाउस उनका काफी पसंदीदा भी है.

जैकलीन के साथ सलमान खान

सलमान खान के साथ इस दौरान किक और रेस 3 की एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस भी हैं. दरअसल जैकलीन फर्नांडीस एक नए म्यूजिक वीडियो गेंदा फूल में नजर आई हैं. इसी संदर्भ में जैकलीन ने बादशाह को वीडियो कॉल की थी, जिसमें पीछे सलमान खान भी नजर आए हैं. बादशाह के इस नए गाने को काफी पसंद भी किया जा रहा है.

Advertisement

कोरोना वायरस से डरे करण जौहर, बंद हुई दोस्ताना 2 और तख्त?

लॉकडाउन में कटरीना का घरेलू अंदाज, झाड़ू लगाने के बाद बर्तन किए साफ

पिछले महीने तक सलमान खान राधे फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, लेकिन जैसे ही फिल्मों की शूटिंग पर रोक लगाई तो सलमान खान अपने फार्म हाउस चले गए थे. जनता कर्फ्यू के दौरान उनके पिता सलीम खान गैलेक्सी अपार्टमेंट पर अकेले नजर आए थे. सलमान खान का ये फार्म हाउस काफी बड़ा है और यहां ताजी सब्जियां तक मौजूद होती हैं. वहीं, सलमान के लिए इसमें एक जिम भी है. जिससे वह खुद को फिट रखते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement