Advertisement

सलमान खान स्टारर रियलिटी शो Bigg Boss 9 का प्रोमो रिलीज

टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस' की सफलता की सबसे बड़ी वजह इस शो के एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट से ज्यादा सलमान खान हैं, कुछ ऐसा ही कहना इस शो के फैन्स का. यही वजह है कि इस बार भी टीवी के इस पॉपुलर शो को होस्ट करने के लिए एक बार फिर सलमान खान तैयार हैं.  

सलमान खान सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 3:09 PM IST

टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस' की सफलता की सबसे बड़ी वजह इस शो के एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट से ज्यादा सलमान खान हैं, कुछ ऐसा ही कहना इस शो के फैन्स का. यही वजह है कि इस बार भी टीवी के इस पॉपुलर शो को होस्ट करने के लिए एक बार फिर सलमान खान तैयार हैं.

इस बात की पुष्टि बिग बॉस 9 के हालि‍या रिलीज हुए प्रोमो से हो गई है. इस प्रोमो में सलमान खान शो के इस बार और ज्यादा मजेदार होने की बात कहते नजर आ रहे हैं. सलमान प्रोमो में यह भी कहते नजर आ रहे हैं कि इस बार के शो में 'डबल टर्बल' की कैमिस्ट्री देखकर दर्शक कहेंगे Waooo.

Advertisement

 

बिग बॉस शो के कई सीजन होस्ट कर कंटेस्टेंट की क्लास लेने वाले सलमान खान के बारे में यह कयास लगाए जा र‍हे थे कि शायद वह इस सीजन को होस्ट नहीं करेंगे. लेकिन अब माना जा रहा है कि इस शो के मकर्स सलमान को Bigg Boss 9 होस्ट करने के लिए मनाने में कामयाब हुए हैं. इसके अलावा सूत्रों के मुताबिक लगभग तीन महीने तक चलने वाले 'बिग बॉस' के प्रत्येक शो के लिए सलमान को 9 से 10 करोड़ रूपए दिए जाएंगे. पिछली बार सलमान शो को बीच में ही छोड़कर चले गए थे जिसके बाद शो की टीआरपी काफी घट गई थी.

देखें रियलिटी शो Bigg Boss 9 का प्रोमो:

 

The moment you all have been waiting for is here! Check out the #exclusive #BB9DoubleTrouble promo! #BB9 Salman Khan

Posted by COLORS TV on Sunday, September 6, 2015

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement