Advertisement

100 करोड़ क्लब में शामिल हुई सलमान की 'ट्यूबलाइट'

बॉक्स ऑफिस पर लगातार गिरते क्लेक्शन के बावजूद सलमान खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' उनके लिए एक खुशखबरी लेकर आई है. जानें, क्या है पूरी खबर...

सलमान खान सलमान खान
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 29 जून 2017,
  • अपडेटेड 12:56 PM IST

रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार को तरस रही सलमान खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' आखि‍रकार 6वें दिन 100 करोड़ में एंट्री मार ली है. इस फिल्म ने 5 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 95.86 करोड़ रुपये की कमाई की.

बता दें कि सलमान खान की पिछली 2 फिल्मों 'सुल्तान' और 'बजरंगी भाईजान' ने 3 दिन में ही 100 करोड़ का आंकड़ा भारतीय बॉक्स ऑफिस पर पार कर लिया था. फिल्म की ओपनिंग काफी धीमी रही. फिल्म 5500 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई लेकिन कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. फिल्म ने रिलीज के पांचवें दिन यानी कि मंगलवार कोसिर्फ 12 करोड़ की ही कमाई की.

Advertisement

सलमान की इस फिल्म को मिला बेस्ट एक्शन मूवी का अवॉर्ड...

इस बात की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दी.

पहले दिन की कमाई में रईस से भी पीछे रही ट्यूबलाइट

वहीं दूसरी तरफ खबरें हैं कि इस फिल्म के शोज को पूरे भारत के सिनेमाघरों में कम कर दिया गया है. यहां तक कि इस फिल्म के कई शोज को कैंसल भी कर दिया गया है. SpotboyE से हुई बातचीत में जुहू पीवीआर के रवि सिब्बल ने बताया कि हमने फिलम के पांच शो कैंसिल कर दिए हैं. हमारे पास कोई दूारा चारा नहीं है फिल्म को आडिएंस नहीं मिल रही है और ऐसे में शो कम करना ही आखिरी रास्ता है. अगर मैं सलमान की पुरानी फिल्मों की बात करूं तो हमने आजतक उनकी फिल्मों के शो कम नहीं किए है सिर्फ प्रेम रतन धन पायो को छोड़ दिया जाए तो.

Advertisement

पहले दिन की कमाई में रईस से भी पीछे रही ट्यूबलाइट

'ट्यूबलाइट' वर्ल्ड वाइड 160.58 करोड़ रुपये की कमाई करने में कामयाब रही है. अब तक सलमान की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म 'बजरंगी भाईजान' है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement