Advertisement

रिलीज से एक दिन पहले इंटरनेट पर लीक हुई सलमान की 'सुल्तान'

पिछले महीने अनुराग कश्यप की 'उड़ता पंजाब' के बाद अब सलमान खान की 'सुल्तान' फिल्म के भी ऑनलाइन लीक होने की खबर है.

'सुल्तान' में सलमान खान 'सुल्तान' में सलमान खान
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 06 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 12:38 PM IST

सलमान की 'सुल्तान' इस साल की सबसे बड़ी फिल्म मानी जा रही है. इस फिल्म को लेकर फैंस में बहुत क्रेज नजर आ रहा है. लेकिन इसे लेकर बहुत ही शॉकिंग न्यूज सामने आई है.

'सुल्तान' के सिनेमाघरों में आने के पहले ही मंगलवार को यह फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई है. 'सुल्तान' कुछ वेबसाइट पर उपलब्ध है और साइबर क्राइम एक्सपर्ट्स ने भी ये न्यूज कंफर्म की है. साइबर क्राइम एक्सपर्ट दीप शंकर ने एक अखबार को कहा, 'यह फिल्म डार्कनेट पर आ गई है और जल्द ही टोरेंट पर भी उपलब्ध होगी.'

Advertisement

क्राइम इन्वेस्टिगेटर किसलय चौधरी कहते हैं, '2 घंटे 36 मिनट की फुटेज ऑनलाइन उपलब्ध है. बहुत से वेबसाइट्स को ब्लॉक कर दिया गया है और लिंक्स हटा दिए गए हैं.'

हालांकि यश राज फिल्म्स के प्रोड्यूसर और डिस्ट्रीब्यूटर्स ने ऐसी खबरों का खंडन किया है. कुछ एक्सपर्ट्स का कहना है कि सुल्तान का कोई एक्टिव लिंक नहीं था. अगर यह खबर सच है तो शाहिद कपूर के 'उड़ता पंजाब' और 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' के बाद यह तीसरी फिल्म है जो लीक हुई है और यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement