Advertisement

इंडिया में यंगस्टर्स को जिम के लिए प्रेरित करने वाले सलमान हैं: अरबाज

अभिनेता-निर्माता का दावा है कि देश में फिटनेस और जिम का प्रचलन शुरू करने के पीछे सलमान खान का हाथ है.

Arbaaz Khan and Salman Khan Arbaaz Khan and Salman Khan
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 5:46 PM IST

अभिनेता-निर्माता का दावा है कि देश में फिटनेस और जिम का प्रचलन शुरू करने के पीछे सलमान खान का हाथ है.

अरबाज खान ने एक जिम के लॉन्च पर कहा, 'सलमान खान ने देश में जिम कल्चर शुरू किया है. अगर आपने पहले कहीं जिम देखा होगा तो वह 'अखाड़ा' कहलाता था. जिम की क्रांति सलमान ने लाई.'

इस इवेंट पर उनके साथ उनकी पत्नी मलाइका अरोड़ा खान भी मौजूद थीं. वहीं अरबाज ने कहा, 'लगभग हर बड़े शहर या हर लेन में जिम है. एक दिन लोगों को एहसास होगा कि इन सबके पीछे सलमान का योगदान है. अगर यंगस्टर्स जिम करने के लिए प्रेरित हुए हैं तो इसकी वजह सिर्फ सलमान हैं.' अरबाज से पूछा गया कि फिटनेस क्या है, इस पर अरबाज ने जवाब दिया, 'फिट रहना, विशेष रूप से मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है. कभी-कभार जब में एक्सरसाइज नहीं कर पाता तो मैं खुद को फिट रखने के लिए जिम जाता हूं.'

Advertisement

फिलहाल अरबाज खान अब अब्बास-मस्तान की फिल्म 'किस-किस को प्यार करूं' में कॉमेडी रोल में नजर आने वाले हैं.

इनपुट: IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement