Advertisement

सारे काम छोड़कर किसकी फिल्म पर ध्यान देने की बात कर रहे हैं सलमान

'प्रेम रतन धन पायो' के बाद एक बार फिर बड़े पर्दे पर डायरेक्टर सूरज बड़जात्या और सलमान खान की जोड़ी की वापसी की तैयारी हो रही है.

सलमान खान और सूरज बड़जात्या सलमान खान और सूरज बड़जात्या
स्वाति गुप्ता
  • मुंबई,
  • 04 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 6:52 PM IST

डायरेक्टर सूरज बड़जात्या के चचेरे भाई रजत बड़जात्या की प्रार्थना सभा में हाल ही में सलमान खान और सूरज बड़जात्या की बॉन्डिंग देखने को मिली. रजत की अचानक हुई मौत पर सलमान की आंखों में आंसू साफ देखे जा सकते थे.

बता दें कि सलमान ने राजश्री प्रोडक्शन के साथ चार फिल्में की हैं और उनका साथ बहुत पुराना है. सलमान ने बॉलीवुड में अपनी डेब्यू राजश्री की फिल्म 'मैंने प्यार किया' से की थी. अब खबर आई है कि सलमान ने सूरज को एक स्क्रिप्ट लिखने के लिए कहा है, जो उनकी पिछली फिल्मों से बिल्कुल अलग हो.

Advertisement

यहां तक कि सलमान ने यह प्रॉमिस भी किया है कि वह अपने सारे काम छोड़कर सिर्फ सूरज की फिल्म पर ही ध्यान देंगे. इस फिल्म की शूटिंग 2017 में शुरू हो सकती है.

सलमान खान और सूरज बड़जात्या की जोड़ी आखिरी बार 2015 में 'प्रेम रतन धन पायो' में दिखी थी. फिलहाल सलमान, कबीर खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' की शूटिंग में व्यस्त हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement