Advertisement

सूरज पंचोली की हीरो' का फर्स्ट लुक डिजाइन कर रहे हैं सलमान

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की एक्टिंग के अलावा उनकी बेहतरीन पेंटिग के चर्चा भी दुनिया भर में हैं. उनकी इस क्रिएटि‍विटी का एक और नमूना जल्दी सामने आने वाला है. अपने फ्री टाइम में पेंटिग बनाने वाले सल्लू भाई की क्रिएटिविटी की झलक उनकी कुछ फिल्मों में भी देखने को मिली है.

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 फरवरी 2015,
  • अपडेटेड 7:25 PM IST

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की एक्टिंग के अलावा उनकी बेहतरीन पेंटिग के चर्चा भी दुनिया भर में हैं. उनकी इस क्रिएटि‍विटी का एक और नमूना जल्दी सामने आने वाला है. अपने फ्री टाइम में पेंटिग बनाने वाले सल्लू भाई की क्रिएटिविटी की झलक उनकी कुछ फिल्मों में भी देखने को मिली है. लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक सलमान अब निखिल आडवानी की फिल्म हीरो का फर्स्ट लुक डिजाइन करेंगे.

Advertisement

सलमान इस फिल्म के प्रोड्यूसर भी हैं. इस फिल्म से आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली और सुनील शेट्ठी की बेटी अथि‍या शेट्टी को लॉन्च किया जा रहा है. सुनने में आया है कि फिल्म का फर्स्ट लुक लॉन्च होने से पहले सलमान सूरज या अथि‍या का कोई फोटोशूट नहीं चाहते. यहां तक कि ये दोनों उभरते कलाकार प्रोडक्शन हाउस की अनुमति के बिना किसी सोशल इवेंट में भी नहीं जा सकते.

सलमान के नए बैनर SKF के तहत बन रही ये फिल्म 3 जुलाई को रिलीज होगी. ये जैकी श्रॉफ की 1983 की सुपरहिट फिल्म हीरो का रीमेक है. इसमें स्पेशल अपीयरेंस गोविंदा, विनोद खन्ना के साथ सलमान खुद भी नजर आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement