Advertisement

The Kapil Sharma Show की शुरुआत से पहले सलमान ने किया ये ट्वीट

सुपरस्टार सलमान खान ने द कपिल शर्मा शो की शुरुआत से ठीक पहले एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने कपिल की वापसी का आगाज किया है.

द कपिल शर्मा शो का पोस्टर द कपिल शर्मा शो का पोस्टर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 1:25 PM IST

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार द कपिल शर्मा शो एक बार फिर से छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रहा है. शो का पिछला सीजन कपिल और कॉमेडियन सुनील ग्रोवर के झगड़े के बाद बुरी तरह क्रैश कर गया था. कपिल और सुनील की जोड़ी के खत्म होने के साथ ही लंबे वक्त से टीआरपी के मामले में चली आ रही द कपिल शर्मा शो की बादशाहत भी खत्म हो गई.

Advertisement

दोनों को दोबारा साथ लाने की भरसर कोशिश की गई लेकिन एक बार कपिल शर्मा से अलग हुए सुनील ने दोबारा शो पर आने के लिए हां नहीं करी. शो के दर्शक कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के सपोर्टर्स के तौर पर दो धड़ों में विभाजित हो गए. आखिरकार मेकर्स को यह शो बंद करना पड़ा. कपिल बुरी तरह डिप्रेशन में थे और इसी वजह से वह लंबे वक्त के ब्रेक पर चले गए.

काफी वक्त बाद वह एक बार फिर से छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं. अपनी उसी टीम के साथ जिसके साथ उन्होंने इस सफर को शुरू किया था. चंदन प्रभाकर, भारती सिंह, किक्कू शारदा और कृष्णा अभिषेक जैसे कॉमिक स्टार्स के साथ कपिल वापसी को तैयार हैं. सुपरस्टार सलमान खान उनके इस शो का प्रोडक्शन कर रहे हैं और शो की शुरुआत से पहले उन्होंने ट्वीट किया है.

Advertisement

इस ट्वीट में सलमान ने कपिल शर्मा के शो का पोस्टर शेयर किया है और लिखा, "इस वीकेंड की बात ही अलग है. क्योंकि आपके साथ होंगे कपिल शर्मा. मस्ती और एंटरटेनमेंट से भरा द कपिल शर्मा शो देखिए आज से हर शनिवार-रविवार रात 9:30 बजे. आज रात शो का पहला एपिसोड प्रसारित किया जाएगा जिसमें फिल्म सिंबा की स्टार कास्ट मस्ती करती नजर आएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement