Advertisement

सलमान की धमकी के बाद AIB ने हटाया विवादित वीडियो!

राजनीतिक हलकों से लेकर देश के कई संगठनों ने यूट्यूब के मशहूर चैनल AIB के 'रोस्ट' वीडियो पर आपत्ति‍ जताई है. सरकार ने भी इस ओर अपनी आंखें तरेर ली हैं. बताया जाता है कि सलमान खान विवादित वीडियो में बहन अर्पिता को लेकर किए गए मजाक से नाराज हैं. उन्होंने यूट्यूब चैनल को इस बाबत हड़काया भी है,‍ जिसके बाद ही इस विवादित वीडियो को हटा लिया गया है.

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान बॉलीवुड एक्टर सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 फरवरी 2015,
  • अपडेटेड 11:50 AM IST

राजनीतिक हलकों से लेकर देश के कई संगठनों ने यूट्यूब के मशहूर चैनल AIB के 'रोस्ट' वीडियो पर आपत्ति‍ जताई है. सरकार ने भी इस ओर अपनी आंखें तरेर ली हैं, लेकिन मामले में दिलचस्प मोड़ तब आया है जब बॉलीवुड के 'दबंग खान' सलमान ने इस ओर अपनी नाराजगी जाहिर की है. बताया जाता है कि सलमान विवादित वीडियो में बहन अर्पिता को लेकर किए गए मजाक से नाराज हैं. उन्होंने यूट्यूब चैनल को इस बाबत हड़काया भी है,‍ जिसके बाद ही इस विवादित वीडियो को हटाया गया है.

Advertisement

गौरतलब है कि AIB ने 'नॉकआउट' नाम के यूट्यूब पर अपना वीडियो अपलोड किया था, जिसे यूट्यूब से हटा लिया गया है. वीडियो के हटाने को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है, वहीं खबर है कि ऐसा सलमान खान की धमकी के बाद किया गया है. खबरों के मुताबिक, सलमान खान ने वीडियो में बहन अर्पिता के बारे में टिप्पणी के बाद यूट्यूब चैनल से जुड़े लोगों को चेतावनी दी, जिसके बाद ही वीडियो को हटाया गया है. यही नहीं, इस पूरे घटनाक्रम को लेकर एआईबी ने लंबी-चौड़ी सफाई भी पेश की है.

बता दें कि विवादित वीडियो के केंद्र में अर्जुन कपूर और रणवीर सिंह हैं, जिन्हें मंच पर बैठा पैनल बारी-बारी अपमानित करता है. इसी क्रम में अर्जुन कपूर को अपमानित करते हुए सलमान की बहन अर्पिता का भी नाम लिया जाता है. अर्जुन कपूर किसी समय अर्पिता को डेट कर चुके हैं. खुद अर्जुन भी अर्पिता संग अपने रिश्तों को स्वीकार कर चुके हैं.

Advertisement

एआईबी का दावा
वीडियो हटाए जाने की जानकारी देते हुए एआईबी ने दावा किया है कि भले ही कुछ लोग उन मजाकों को लेकर नाराजगी जाहिर करें, लेकिन वे सिर्फ मजाक थे. सोशल साइट पर अपनी सफाई में एआईबी ने कहा कि हम किसी व्यक्ति या दबाव के चलते वीडियो नहीं हटा रहे हैं. और न ही यह सुबह तीन बजे किसी फोन के आने या हमारे घर के बाहर मोर्चा निकाले जाने या किसी गन प्वाइंट के डर से किया जा रहा है. हम अपनी मर्जी से वीडियो हटा रहे हैं.

'हमारे फॉलोअर जानते हैं हम क्या करते हैं'
एआईबी का कहना है कि 'रोस्ट' हंसने-हंसाने की एक विधा है. जो लोग उन्हें फॉलो करते हैं वे जानते हैं कि वह किस तरह का कंटेंट डालते हैं. एआईबी ने लिखा है, 'हमारे फॉलोअर जानते हैं कि हम कंटेंट में नए प्रयोग करते रहते हैं. इसी प्रयास में एआईबी नॉकआउट को 'रोस्ट फार्मेट' में लाया गया था, जहां सेलिब्रेटीज को खुद पर हंसने का मौका मिला. हमने कुछ एडल्ट को बुलाया जो कि अपना मजाक उड़वाने के लिए तैयार थे और कुछ ऐसे लोगों को जो एडल्ट सवाल पूछ सकें.'

सफाई में कहा गया है कि ऐसे वीडियो डिसक्लेमर के साथ रिलीज किए जा रहे हैं और कंटेंट के बारे में पहले ही चेतावनी दी जा रही है. एआईबी का कहना है कि इन वीडियो को देखने के लिए कोई बाध्य नहीं है और न ही दुनिया के हर टीवी चैनल पर इसे प्रसारित किया जा रहा है.

Advertisement

दिलचस्प बात यह भी है कि तमाम विवाद और आपत्ति‍ के बावजूद इन वीडियो को 80 लाख बार देखा जा चुका है. इसे लाइक करने वाले लोगों की संख्या भी नापसंद करने वालों से दस गुना ज्यादा है. इसका फॉर्मेट इंटरनेशनल रोस्ट पर आधारित है, जहां किसी को अपमानित कर कॉमेडी की जाती है. एआईबी का कहना है कि 'नॉकआउट' के जरिए वो मूर्खतापूर्ण तरीके से देश में कॉमेडी के स्तर को अलग लेवल पर ले जाना चाहते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement