Advertisement

इस सेलेब ने कहा- देश का सबसे बड़ा स्टार होने का खामियाजा भुगत रहे सलमान

सलमान खान को 5 साल की सजा मिलने के बाद कई सिलेब्स उनके सपोर्ट में उतर आए हैं. कई लोग इस फैसले को गलत बता रहे हैं. बिग बॉस 11 के कंटेस्टेंट रहे विकास गुप्ता ने इस फैसले पर कहा है कि सलमान को देश का सबसे बड़ा स्टार होने का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है.

सलमान खान, विकास गुप्ता सलमान खान, विकास गुप्ता
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 06 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 8:22 PM IST

सलमान खान को 5 साल की सजा मिलने के बाद कई सिलेब्स उनके सपोर्ट में उतर आए हैं. कई लोग इस फैसले को गलत बता रहे हैं. बिग बॉस 11 के कंटेस्टेंट रहे विकास गुप्ता ने इस फैसले पर कहा है कि सलमान को देश का सबसे बड़ा स्टार होने का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है.

उन्होंने ट्विटर पर ओपन लेटर शेयर कर अपनी दिल की बात शेयर की है. उन्होंने कहा- सब मुझे कॉल कर के सलमान खान की सजा पर राय मांग रहे हैं. मैं कौन होता हूं उनके केस पर बोलने वाला या मैं ऐसा क्या नया बोल दूंगा जो लोगों को नहीं पता है. वो कई लोगों के लिए रियल लाइफ रजनीकांत बने हैं. उनकी संस्था ने कई लोगों की जान बचाई है. उनका दिल इतना बड़ा है कि फिल्मों में नुकसान होने पर वो पैसे भी लौटाते हैं. कई लोगों की जान बचाने के लिए वो मेडिकल बिल्स भरते हैं. उनसे बातचीत में मुझे पता चला कि वो इस बात पर विश्वास करते हैं कि अगर आप किसी की भलाई करते हैं और उसके बारे में बताते हैं तो वो अच्छाई न करने के बराबर हो जाता है.

Advertisement

तब हफ्ते भर से शिकार खोज रहे थे सलमान खान, ढाई बजे रात खाया था चिंकारा का मीट

जब उन्हें हिट एंड रन केस में बरी किया गया था तो कई लोगों ने कहा कि सलमान के पापा सलीम खान की प्रधानमंत्री से पहचान है. प्रधानमंत्री अभी भी वहीं हैं तो क्यों सलमान को इंसानों की जान लेने के केस में सजा न होकर जानवरों की हत्या के केस में सजा हुई.

क्या सही है क्या गलत ये तो मुझे नहीं पता क्योंकि मैं वहां नहीं था, लेकिन 2 काला हिरण और चिंकारा का शिकार करने का आरोप सिर्फ एक शख्स पर लगा, जबकि शूट पर और भी लोग थे. क्या यह अजीब नहीं है कि किसी और पर शूटिंग का चार्ज नहीं लगा.

बिशनोई समुदाय ने गोली की आवाज सुनी. जब वो आए तो 2 काले हिरण मरे हुए थे और लोगों से भरा हुआ जीप भाग रहा था. मैं यहां अपना दिमाग नहीं लगाना चाहता. सलमान खान दो हाथों से शूट नहीं कर सकते. आप फिल्मों में कुछ भी देखते हो, लेकिन अगर सलमान ने एक काला हिरण को मारा होता तो दूसरा भाग जाता. जो कहानी बताई जाती है, उसमें कुछ तो गलत है. एक ही शख्स ने 3 चिंकारा और 2 काले हिरण को मार दिया और बाकी सब देख कर ताली बजाते रहे.

Advertisement

अप्रैल में ही मुश्किलों की मार, क्या सलमान खान के लिए अभिशाप जैसा है ये महीना?

सलमान परफेक्ट नहीं हैं. कोई परफेक्ट नहीं होता. उन्होंने गलतियां की होंगी, लेकिन उससे ज्यादा उन्होंने लोगों की भलाई की है. वो गुनहगार है या नहीं या उन्होंने किसी और की गलती अपने ऊपर ली है या राजस्थान में किसी को दुख पहुंचाने के कारण उन्हें फंसाया गया है. मैं यह जानता हूं कि वो देश के सबसे बड़े सिलेब्रिटी होने का खामियाजा भुगत रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement