Advertisement

क्या सिर पर गिरगिट लिए घूम रहे सलमान खान? यूलिया वंतूर ने शेयर किया ये वीडियो

यूलिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ नए वीडियो अपलोड किए हैं जो कि काफी वायरल हो रहे हैं. वीडियो में यूलिया वंतूर अपनी बाजू पर एक गिरगिट को लिए नजर आ रही हैं.

सलमान खान सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 9:58 PM IST

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान पिछले काफी वक्त से पनवेल स्थित अपने फार्महाउस पर ही मौजूद हैं. सलमान के साथ उनकी कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर भी मौजूद हैं जो कि इस टाइम को खूब एन्जॉय कर रही हैं. सलमान भले ही अपने फार्म से कुछ खास कंटेंट सोशल मीडिया पर अपलोड नहीं करते लेकिन यूलिया ने पिछले कुछ वक्त में सलमान के फार्म से काफी तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड किए हैं.

Advertisement

हाल ही में यूलिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ नए वीडियो अपलोड किए हैं जो कि काफी वायरल हो रहे हैं. वीडियो में यूलिया वंतूर अपनी बाजू पर एक गिरगिट को लिए नजर आ रही हैं. वीडियो के कैप्शन में यूलिया ने लिखा, "प्रकृति और इसके तमाम जीव-जंतुओं के साथ जीना सीख रही हूं. गिरगिट खतरनाक और डरावने लगते हैं लेकिन संभव है कि वो भी हमसे डरते हों."

हालांकि जो वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है वो यूलिया की इसी पोस्ट में शेयर किया गया अगला वीडियो है जिसमें कोई इंसान तो नजर नहीं आ रहा लेकिन किसी का सिर नजर आ रहा है जिस पर गिरगिट बैठा हुआ है. यूलिया ने इस इंसान का चेहरा नहीं दिखाया है लेकिन हेयर बैंड लगाए ये शख्स सलमान खान की तरह लग रहा है. सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने यूलिया से ये सवाल भी पूछा है.

Advertisement

बिना स्क्र‍िप्ट पढ़े ही 'दिल बेचारा' के लिए राजी हो गए थे सुशांत, डायरेक्टर ने बताया

मनोज बाजपेयी की 'सत्या' को पहले कहा गया फ्लॉप, बाद में जीता नेशनल अवॉर्ड

कब से फार्महाउस पर हैं यूलिया?

यूलिया ने अपनी पोस्ट में लिखा, "जरूरी नहीं है कि अपने माहौल की वजह से पर वो भी अपनी भावनाओं और मिजाज के हिसाब से रंग बदलते हैं." बता दें कि सलमान खान की कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर तब से उनके फार्महाउस पर हैं जब से लॉकडाउन की घोषणा की गई है. सलमान अपने फार्महाउस पर एक गाना भी शूट कर चुके हैं जो कि कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement