Advertisement

ऐसे बनी सलमान की 'बजरंगी भाईजान', सामने आया वीडियो

सलमान खान की अगली फिल्म 'बजरंगी भाईजान' की चर्चा हर ओर है. फिल्म का टीजर-ट्रेलर पहले ही हिट हो चुका है और सेल्फी सॉन्ग को रिलीज कर दिया गया है, वहीं अब फैंस के उत्साह को देखते हुए फिल्म के टीजर वीडियो की मेकिंग को रिलीज किया गया है. यानी कैमरे के आगे की बजाय इस बार वीडियो में कैमरे की पीछे की कहानी दिखाई गई है.

मेकिंग वीडियो के एक सीन में सलमान, नवाजुद्दीन और हर्शाली मल्होत्रा मेकिंग वीडियो के एक सीन में सलमान, नवाजुद्दीन और हर्शाली मल्होत्रा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 जून 2015,
  • अपडेटेड 10:18 AM IST

सलमान खान की अगली फिल्म 'बजरंगी भाईजान' की चर्चा हर ओर है. फिल्म का टीजर-ट्रेलर पहले ही हिट हो चुका है और सेल्फी सॉन्ग को रिलीज कर दिया गया है, वहीं अब फैंस के उत्साह को देखते हुए फिल्म के टीजर वीडियो की मेकिंग को रिलीज किया गया है. यानी कैमरे के आगे की बजाय इस बार वीडियो में कैमरे की पीछे की कहानी दिखाई गई है.

Advertisement

करीब डेढ़ मिनट के इस नए वीडियो में फिल्म की शूटिंग के कई सीन को शूट करते हुए दिखाया गया है. इनमें वो सीन भी हैं जो हम टीजर में देख चुके हैं. वीडियो में एक जगह सलमान साइकिल पर करीना कपूर के साथ घूमते नजर आ रहे हैं, वहीं एक सीन में डायरेक्टर कबीर खान फिल्म में प्रमुख भूमिका निभा रही बच्ची को ट्रेन वाले सीन के बारे में बता रहे हैं.

कुल मिलाकर वीडियो में 'बजरंगी भाईजान' के 'भक्तों' के लिए बहुत कुछ है. इनमें शूटिंग के दौरान कहीं सलमान का रौबदार अंदाज दिख रहा है तो कहीं वह क्यूट लगे हैं. सलमान को पर्दे पर देखना जितना रोमांचक है, उससे कहीं ज्यादा कैमरे के पीछे से उन्हें देखना उत्साह बनाता है. लेकिन इस पूरे वीडियो में सबसे खूबसूरत वह सीन है जहां छोटी बच्ची यानी हर्शाली मल्होत्रा ट्रक पर सो रहे सलमान को मकई से ढक रही है और नवाजुद्दीन सिद्दकी इसे शूट कर रहे हैं. यह फिल्म इस साल ईद पर रिलीज हो रही है.

Advertisement

देखें, फिल्म के टीजर का मेकिंग वीडियो-

इनपुट: आरजे आलोक, मुंबई

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement